Pathaan Controversy: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान आए दिन विवादों में फंसती जा रही है. जब से इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ है. तभी से चारों और सिर्फ और सिर्फ दीपिका पादुकोण को बॉयकॉट, पठान को बॉयकॉट करने की चर्चाएं हैं. कुछ लोग दीपिका की बिकिनी के रंग की वजह से बवाल मचा रहे हैं. तो कुछ लोग इस गाने को चोरी किया हुआ गाना बता रहे हैं. वहीं इन सब के बीच पाकिस्तान तक ये विवाद पहुंच चुका है. पाकिस्तानी एक्टर उस्मान ख़ालिद बट्ट ने दीपिका के गाने का मजाक उड़ा डाला है. यह भी पढ़ें: Avatar 2: ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, इन वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
पाकिस्तानी एक्टर ने दीपिका के गाने की उड़ाई धज्जियां
उस्मान ने इस गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़ों पर कमेंट नहीं किया है बल्कि इस गाने की धुन को चोरी किया हुआ कह डाला है. उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट किया जो खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘बेशर्म गाना सुनने के बाद मेरे दिमाग में एक ही चीच आई क्या ये जगजीत सिंह के गाने कोई फरियाद की धुन है’
My first thought upon hearing Besharam Rang was 𝘸𝘩𝘢𝘵 𝘩𝘢𝘷𝘦 𝘵𝘩𝘦𝘺 𝘥𝘰𝘯𝘦 𝘵𝘰 𝘑𝘢𝘨𝘫𝘪𝘵'𝘴 𝘒𝘰𝘪 𝘍𝘢𝘳𝘪𝘺𝘢𝘢𝘥?! https://t.co/V8hwlvxXRX
— Osman Khalid Butt (@aClockworkObi) December 14, 2022
जनता ने भी किया ट्रोल
जनता भी लगातार इस गाने को ट्रोल कर रही है. कई यूजर्स का ऐसा मानना है कि ये गाना कहीं ना कहीं से तो कॉपी किया गया है. इसकी धुन पहले कही सुनी हुई है. वहीं कुछ को दीपिका पादुकोण का हॉट अवतार रास नहीं आया है. जिस वजह से इस फिल्म को ही बॉयकोट करने की मांग उठ रही है. यह भी पढ़ें: Riteish Deshmukh Birthday: जब जैकलीन फर्नांडीस संग जुड़ा था रितेश देशमुख का नाम, इस वजह से आई थी दूरियां
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें, कई सालों बाद शाहरुख और दीपिका की जोड़ी बड़े पर्दे पर पठान के जरिए साथ दिखाई दे रही है. इस फिल्म में इन दो सुपरस्टार्स के अलावा जॉन अब्रराम भी है. ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु में भी रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: Pathan: ‘बेशर्म रंग’ विवाद पर स्वरा भास्कर ने बीजेपी नेताओं को लगाई फटकार, कहा- बिकिनी लुक देखने से फुरसत..
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: