बार-बार बॉलीवुड के खिलाफ बोलने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात अब मांग रही है बाढ़ के लिए मदद

मारा पड़ोसी देश पाकिस्तान इस वक्त बाढ़ की तबाही की चपेट में आ गया हैं. इस बाढ़ की वजह से वहां अब तक 1265 लोगों की मौत हो चुकी हैं और लाखों लोग बेघर भी हो गए हैं. बाढ़ की वजह से पाकिस्तान के लोगों के जीवन को पूरी तरह से तहस-नहस हो गए हैं. ऐेसे में वहां के सेलिब्रेटीज अपने फैंस से बाढ़ पीड़ितों की मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तानी कलाकार

मेहविश हयात (Mehwish Hayat)पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस  वह अक्सर चर्चा में रहती हैं, फैंस उनके अदकारी और लुक को काफी पसंद करते हैं.  मेहविश हयात अक्सर बॉलीवुड पर तंज कसने की वजह से भी  खबरों में रहती हैं, उन्होंने पहलेबॉलीवुड पर गाने चुराने का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान के नेटफ्लिक्स शो ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ की भी निंदा की थी.  इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि  मुस्लिमों को हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों में जिस तरह के किरदारों में पेश किया जाता है वो बेहद गलत है. ये मुस्लिमों और इस्लाम की गलत तस्वीर पेश करता है. वही एक बार फिर मेहविश हयात बॉलीवुड पर तंज कसने की वजह से चर्चा में आई हैं.

 

Mehwish Hayat

बॉलीवुड की चुप्पी पर जताई नाराजगी

दरअसल, हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान इस वक्त बाढ़ की तबाही की चपेट में आ गया हैं. इस बाढ़ की वजह से वहां अब तक 1265 लोगों की मौत हो चुकी हैं और लाखों लोग बेघर भी हो गए हैं. बाढ़ की वजह से पाकिस्तान के लोगों के जीवन को पूरी तरह से तहस-नहस हो गए हैं. ऐेसे में वहां के सेलिब्रेटीज अपने फैंस से बाढ़ पीड़ितों की मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तानी कलाकार मेहविश हयात ने बॉलीवुड सेलेब्स की पाकिस्तानी बाढ़ पर चुप्पी पर नाराजगी जताई है.यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के अच्छे दिन लौटाने के लिए सलमान खान ने कसी कमर, ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर हुआ आउ

इंस्टाग्राम स्टोरीपर लिखा

मेहविश हयात ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लम्बा चौड़ा नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘बॉलीवुड से जुड़े लोगों की चुप्पी कानफोडू है. परेशानी की कोई राष्ट्रीयता नहीं होती, कोई रंग नहीं होता और धर्म से ऊपर होता है. यह सबसे अच्छा समय है कि हम पॉलिटिक्स से ऊपर उठे और पाकिस्तान में बसे अपने फैंस की चिंता करें. हमें दुख हो रहा है. आप लोगों के एक या दो शब्द भी बहुत है.’यह भी पढ़ें: सपना चौधरी ने ’चोली के पीछे क्या है’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, लड़कों ने की ऐसी हरकत कि आ गया गुस्सा

Mehwish Hayat

इससे पहले भी

बता दें, इससे पहले एक्ट्रेस माहिरा खान ने और हुमायूं सईद ने भी सोशल मीडिया के जरिए बाढ़ प्रभावितों के लिए लोगों से मदद करने की अपील की थी.

यह भी पढ़ें: दाऊद इब्रहीम को लेकर ऋषि कपूर का पुराना वीडियो हुआ वायरल, कहा था- मैं उनसे प्रेरित हुआ… उनसे कोई खतरा नहीं

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं