Pal Pal Dil Ke Paas Teaser: करण देओल की पहली फिल्म का टीजर लॉन्च, खूबसूरत वादियों में सहर बांबा संग किया इश्क

सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें वह सहर बांबा (Sahher Bambba) के साथ रोमांस करते नजर आए।

पल पल दिल के पास का टीजर आउट (फोटो साभार- यूट्यूब)

बॉलीवुड के दमदार हीरो सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल फिल्म पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas Teaser) से डेब्यू करने जा रहे हैं। आज फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें वह सहर बांबा (Sahher Bambba) के साथ एडवेंचर और प्यारी भारी दुनिया में डूब नजर आएं हैं। सहर बांबा की भी यह पहली बॉलीवुड फिल्म है। पहले ये फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये लोगों के सामने 20 सिंतबर 2019 को आने वाली है।

फिल्म पल पल दिल (Pal Pal Dil Ke Paas Movie) के पास के टीजर में बताया गया है कि हर जनरेशन कोई न कोई कहानी जरूर बताती है। इसके बाद दोनों कलाकारों करण देओल और सहर बांबा को इंटरडियूस कराया जाता है। टीजर में दोनों कलाकार एक साथ कभी बर्फ पर, तो कभी रेतेली जगहों पर एडवेंचर करते नजर आए है। वैसे टीजर को देखकर इस बात का साफ पता लगता है कि एक बेहद ही क्यूट लव स्टोरी को इस फिल्म के जरिए लोगों के सामने पेश किया जाएगा।

यहां देखिए फिल्म पल पल दिल के पास का टीजर

आपको बताते चलें कि ‘पल पल दिल के पास’ एक लव स्टोरी फिल्म है। बहुत कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे हैं। जी स्टूडियोज़ और सनी साउंड प्राइवेट लिमिटेड फिल्म के निर्माता हैं। एक्टर सनी देओल के व्यस्त होने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है। दरअसल सनी देओल अब सांसद बन चुके हैं। उन्होंने बीजेपी के टिकट पर पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। सनी देओल ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और गुरदासपुर के निवर्तमान सांसद सुनील जाखड़ को करारी शिकस्त दी। फिलहाल इस समय उनका फोकस अपने संसदीय क्षेत्र पर है और इसी वजह से करण देओल की फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है।

जानिए क्या हुआ जब एंकर ने धोखे से सनी देओल को सनी लियोनी बोल दिया?

वीडियो में देखिए देशभक्ति फिल्मों पर सनी देओल क्या कहते आए नजर?

 

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।