श्वेता तिवारी की बेटी पर लगा लिप जॉब का आरोप तो दिया ये करारा जवाब

श्वेता तिवारी की बेटी ने ट्रोलर को दिया ये करारा जवाब

श्वेता तिवारी की बेटी ने ट्रोलर को दिया ये करारा जवाब

टेलीविजन एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस-4’ की विजेता श्वेता तिवारी अपनी एक्टिंग से घर-घर में पहचान बना चुकी है| बिग बॉस के दौरान उन्होंने दिखा दिया था कि वो कितनी हाज़िरजवाब है| हालाँकि उनकी बेटी पलक तिवारी भी अपनी माँ पर ही गयी है|

अब हाल में ही उनके इन्स्टा पर एक यूज़र ने उन्हें ट्रोल किया तो पलक ने उन्हें करारा जवाब दिया| दरअसल पलक ने अपने इन्स्टा पर एक फोटो शेयर की थी| जिसपर एक लेडी ने कमेन्ट करते हुए लिखा ‘बोटॉक्स लिप्स.’

हालाँकि पलक तिवारी को ये कमेन्ट पसंद नहीं आया तो उन्होंने इसे इग्नोर करने के बजाय इसका जवाब देने की सोची| पलक तिवारी ने इस कमेन्ट का जवाब देते हुए लिखा, “मेरी उम्र सिर्फ 17 साल है| दुनिया मुझे कैसे पसंद करती है या पसंद कर सकती है, उसके मुताबिक खुद को बदलने में यकीन नहीं रखती| सो मैडम, आपके आरोप गलत हैं| इस तरह के आरोप लगाना फैशन बन गया है| मैं इसके लिए नहीं बनी हूं मैडम| आपको हताश करने के लिए माफ करिएगा| शुभ रात्रि और ढेर सारी शुभकामनाएं|”

हाल में ही एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का एक फोटोशूट सामने आया है जिसे देखने के बाद आपको नज़रें नहीं हटेंगी| अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक इस समय नौवें आसमान पर हैं जिसकी वजह है जल्द ही उनका बॉलीवुड डेब्यू| क्विकी नाम की फिल्म से पलक तिवारी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं| इस फिल्म में खुबसूरत पलक के साथ तारे जमीं पर स्टार दर्शील सफारी मुख्य भूमिका में होंगे|

अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए पलक ने कहा, “मैं इस फिल्म के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। यह मेरी पहली फिल्म है और इसमें बहुत दबाव है जो इसके साथ आता है। आशा है कि यह एक महान यात्रा होगी जैसे मुझे उम्मीद थी कि लोग इस फिल्म की सराहना करेंगे। मैं वास्तव में इस फिल्म को अच्छी तरह से करने की उम्मीद करती हूं क्योंकि व्यक्तिगत रूप से, मुझे कहानी बहुत पसंद है|”

कैसी होगी ये फिल्म

यह फिल्म दो किशोर अजनबियों की कहानी बताती है जो एक ऐसे शहर में हैं जो कभी सोती नहीं है| दोनों वन नाईट स्टैंड लेते हैं| इस फिल्म में पलक और दर्शील के अलावा भाविन भानुशाली, प्रभुजीत सिंह, केतलीन बर्क, विन्नी मिरांडा जैसे कलाकार शामिल हैं|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।