देश और दुनिया में अपने संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज ( Pandit Jasraj ) का सोमवार को अमेरिका में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई। फिल्म जगत और फिल्म संगीत से जुड़े सितारों ने पंडित जी को श्रद्धांजलि दी है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी पंडित जसराज जी के निधन पर दुःख प्रकट किया है। कंगना ने कहा कि पंडित जी का निधन संगीत जगत के लिए बड़ा नुकसान है। कंगना ने अपने ट्वीट में हनुमान चालीसा भी शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है “जब भी मेरे जीवन में बड़ी चुनौतियां आईं, जब मैं बहुत विचलित महसूस करने लगी, मैं हमेशा पंडित जी द्वारा गाई गई हनुमान चालीसा सुनती थी। शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि उनकी आवाज मेरे लिए कितना मायने रखती थी। दुख की बात ये है कि उनसे एक बार मिलने का मेरा सपना आज उनके जाने के बाद पूरी तरह से बिखर गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”
In every challenging situation in life where I feel unsure and overwhelmed I listen to this, he may not know what his voice means to me but my dream of meeting him some day lies shattered today #PanditJasraj https://t.co/JEHFIRQjBw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 17, 2020
वहीँ प्रसून जोशी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा है “हम भाग्यशाली हैं कि हमने उस युग में जन्म लिया जहाँ पंडित जी के स्वर गूंजते थे, गहरायी और उँचाई के एक साथ दर्शन होते थे, उनसे जुड़ पाना मेरा सौभाग्य था।”
#PanditJasraj हम भाग्यशाली हैं कि हमने उस युग में जन्म लिया जहाँ पंडित जी के स्वर गूंजते थे,गहरायी और उँचाई के एक साथ दर्शन होते थे,उनसे जुड़ पाना मेरा सौभाग्य था। 🙏🏼
— Prasoon Joshi (@prasoonjoshi_) August 17, 2020
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) ने पंडित जी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में लिखा है ‘महान शास्त्रीय गायक और मां सरस्वती के उपासक संगीत सम्राट पंडित जसराज जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मुझे असीम दुख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे, मैं यही प्रार्थना करती हूं।’
Mahan shashtriya gayak aur maa Saraswati ke upasak Sangeet Martand Pandit Jasraj ji ke swargwas ki khabar sunkar mujhe aseem dukh hua. Ishwar unki aatma ko shanti de main yehi prarthana karti hun.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 17, 2020
#RIPPanditJasraj indian classical music has lost one of its shining stars🌹
— A.R.Rahman (@arrahman) August 17, 2020
तुर्की की प्रथम महिला से मिले आमिर खान, यूजर्स ने किया ट्रोल