पंडित जसराज के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि, कंगना ने कहा- मिलने का सपना टूट गया

देश और दुनिया में अपने संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज ( Pandit Jasraj ) का सोमवार को अमेरिका में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

पंडित जसराज की फोटो (तस्वीर: सोशल मीडिया)

देश और दुनिया में अपने संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज ( Pandit Jasraj ) का सोमवार को अमेरिका में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई। फिल्म जगत और फिल्म संगीत से जुड़े सितारों ने पंडित जी को श्रद्धांजलि दी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी पंडित जसराज जी के निधन पर दुःख प्रकट किया है। कंगना ने कहा कि पंडित जी का निधन संगीत जगत के लिए बड़ा नुकसान है। कंगना ने अपने ट्वीट में हनुमान चालीसा भी शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है “जब भी मेरे जीवन में बड़ी चुनौतियां आईं, जब मैं बहुत विचलित महसूस करने लगी, मैं हमेशा पंडित जी द्वारा गाई गई हनुमान चालीसा सुनती थी। शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि उनकी आवाज मेरे लिए कितना मायने रखती थी। दुख की बात ये है कि उनसे एक बार मिलने का मेरा सपना आज उनके जाने के बाद पूरी तरह से बिखर गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

वहीँ प्रसून जोशी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा है “हम भाग्यशाली हैं कि हमने उस युग में जन्म लिया जहाँ पंडित जी के स्वर गूंजते थे, गहरायी और उँचाई के एक साथ दर्शन होते थे, उनसे जुड़ पाना मेरा सौभाग्य था।”

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) ने पंडित जी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में लिखा है ‘महान शास्त्रीय गायक और मां सरस्वती के उपासक संगीत सम्राट पंडित जसराज जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मुझे असीम दुख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे, मैं यही प्रार्थना करती हूं।’

तुर्की की प्रथम महिला से मिले आमिर खान, यूजर्स ने किया ट्रोल

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.