Panga Movie: मम्मी कहकर लड़कियों का मजाक करना बंद करें: कंगना रनौत

फ़िल्म पन्गा (Panga) में कंगना रनौत (Kangna Ranaut) एक आठ साल के बच्चे की मां बनी हुई हैं। माँ बेटे के अनोखे रिश्ते को जीने के लिए कंगना ने काफी मेहनत भी की हैं और यही था फ़िल्म में उनके लिए चुनौती से भरा किरदार।

  |     |     |     |   Published 
Panga Movie: मम्मी कहकर लड़कियों का मजाक करना बंद करें: कंगना रनौत
कंगना रनौत की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

फ़िल्म पन्गा (Panga) में कंगना रनौत (Kangna Ranaut) एक आठ साल के बच्चे की मां बनी हुई हैं। माँ बेटे के अनोखे रिश्ते को जीने के लिए कंगना ने काफी मेहनत भी की हैं और यही था फ़िल्म में उनके लिए चुनौती से भरा किरदार। फ़िल्म में एक माँ बनने के बाद कंगना माँ शब्द की अहमियत को भली भांति समझ चुकी हैं। आठ साल के बच्चे की माँ दिखने के लिए कंगना ने 10 किलो वजन भी बढ़ाया।

कंगना हाल में मेडिया से मिली और वहां उन्होंने समाज मे उन लोगो को चुप रहने के लिए कहा जो किसी के पहनावे और स्टाइल पर मजाक बनाकर उसे मम्मी कहकर चिढ़ाते हैं। कंगना कहती हैं कि ” किसी लड़की को अगर बेइज़्ज़त करना हो तो आप सब कहते हैं कि तू क्या मम्मी जैसी लग रही है,कैसे कपड़े पहने हुए हैं तूने , तेरी शक्ल देख, तू मम्मी लग रही हैं मतलब ये मजाक उड़ाया जाता हैं। पर सोसाइटी में आप किसी उदाहरण को देखकर आगे बढ़े जिस तरह से अश्विनी जी ने,नीना गुप्ता जी और करीना कपूर ने माँ बनने के बाद इस समाज मे सफलतापूर्वक माँ के खूबसूरत व्यक्तित्व को जिया हैं वो काबिले तारीफ हैं।

ऐसा नही हैं कि माँ बनने के बाद जिंदगी में बस सब ऐसे ही होते जाता हैं ये उनका एक सचेत फैसला था। मुझे खुशी हैं कि मदरहुड को जिस तरह से ये प्रभावशाली चेहरे उजागर कर रहे है । समाज को उसकी बहुत ज्यादा जरूरत हैं और जो मम्मी शब्द बोलकर उसका व्यर्थ ही मजाक बनाते हैं वो सब बन्द होना चाहिए”। तो लड़ो अपनी लड़ाई से, पन्गा लो अपने आप से और उसे जीत कर ही दम लो।

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें सैफ अली खान का इंटरव्यू 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: धर्मेंद्र दुबे

मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।

dharmendra.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply