रील लाइफ के ‘कालीन भैया’ पंकज त्रिपाठी हुए मुंबई वाले, मड आइलैंड में खरीदा अपना सी फेसिंग ड्रीम हाउस

एक्टर पंकज त्रिपाठी को हमेशा सी -साइड काफी पसंद रहा हैं। इसलिए मुंबई के मड आईलैंड में उन्होंने अपना एक सी फेसिंग अपार्टमेंट ख़रीदा हैं।इसे खरीदने के बाद एक्टर ने कहा, 'आज मैंने और मेरी पत्नी ने अपना ड्रीम हाउस खरीद लिया हैं।'

पंकज त्रिपाठी। (साभारः ट्विटर)

एक्टर पंकज त्रिपाठी आज के दौर में बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। इनकी एक्टिंग का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोलता हैं। उनका हर किरदार चाहे वो कॉमेडी से भरा हो या फिर गंभीरता से भर दर्शकों को काफी पसंद आता हैं। पंकज त्रिपाठी की यहीं मेहनत आज रंग भी लाई है। एक्टर ने अपना खुद का मुंबई में एक सी फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है। जोकि मुंबई के मड आईलैंड में स्थित है।

पंकज त्रिपाठी का सी -फेसिंग ड्रीम हाउस का सफर काफी मुश्किलों से भरा रहा। अपनी जिंदगी के शुरुआत दिनों में एक्टर पटना के एक छोटे से घर में रह करते थे , जिसकी छत टीन की बनी हुई थी। एक्टर ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में अपने मुश्किल भरे दिनों को याद करने के साथ-साथ अपने नए अपार्टमेंट के बार में भी कई बात की। उन्होंने कहा, ‘ आज मैंने और मेरी पत्नी ने अपना ड्रीम हाउस खरीद लिया हैं। लेकिन मैं अपने उन दिनों को कभी भूल नहीं सकता हूं जब मैं पटना के एक छोटे से घर में रहा करता था जिसकी छत टीन की थी।’

अपने पुराने दिनों को याद करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कह ‘जब मैं पटना वाले घर में रहता था। मुझे याद हैं एक रात बहुत तेज आंधी और बारिश आने लगी। आंधी इतनी तेज थी की मेरे घर की टीन की छत हवा में उड़ गई। मैं घर से बाहर निकला और खुले आसमान की ओर देखने लगा। अपनी बाते को आगे बढ़ाते हुए एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कहा ‘यह घर खरीदना मेरा और मेरी पति का सपना था। क्योकि मुझे सी -साइड काफी पसंद हैं। जब हम अपने नए घर में शिफ्ट हुए तो उस समय मेरी पत्नी काफी भावुक हो गई।’

पंकज त्रिपाठी हाल ही में फिल्म ‘लुका छुपी’ में नजर आये थे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन और एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे। एक्टर इस साल और भी कई फिल्मों में नजर आने वाले है। इनमे ‘द ताशकंद फाइल्स’ ‘सुपर 30′ और ’83’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं। इसके साथ-साथ एक्टर जान्हवी कपूर के साथ एक बयोपिक में भी नजर आने वाले हैं।

वीडियो में देखिए पंकज त्रिपाठी का पुराना घर …

रत्नेश मिश्रा :बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना था. इसे पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन खबरों के प्रति ललक ने जर्नलिस्ट बना दिया. बीटेक के बाद जर्नलिज्म किया. उसके बाद अब पत्रकारिता में ही मन रम गया है.