फिल्म ’83’ के मेकर्स एक-एक कर फिल्म की पूरी कास्ट के बारे में खुलासा कर रहे हैं। अब बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली एक्टर में से एक पंकज त्रिपाठी का फिल्म में होने का खुलासा हुआ है। पकंज त्रिपाठी फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर पीआर मान सिंह का किरदार निभाएंगे। फिल्म ’83’ को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं।
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वह कबीर खान के साथ काफी पहले से काम करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं मिला। उन्होंने बताया कि जब कबीर खान ने उन्हें स्टोरी के नरेशन के लिए बुलाया, तब पता चला कि वह इस फिल्म से जुड़ने जा रहे हैं । पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने वह मैच (1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप) नहीं देखा था लेकिन थोड़ा-थोड़ा याद है। उस समय वह आठ या नौ साल के थे।
पंकज त्रिपाठी ने नरेट करने के बाद फिल्म में काम करने के लिए तुरंत हामी भर दी। उन्होंने कहा कि वह स्पोर्ट में बहुत ही अच्छे हैं और इच्छा जताई की फिल्म की शूटिंग के दौरान वह अपनी बेटिंग स्किल को सुधारेंगे। वह कैरेक्टर को समझने के लिए मान सिंह से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कैरेक्टर को और बारिकी से जानने के लिए वह स्क्रिप्ट और किताबें पढ़ेंगे।
यहां देखिए रिलायंस एंटरटेनमेंट का ट्वीट
The man of the moment, @TripathiiPankaj, will inspire everyone with his role of #ManSingh. #CastOf83 @RanveerOfficial @kabirkhankk #MadhuMantena @vishinduri @83thefilm #Relive83 pic.twitter.com/bHb6pVKOSF
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) February 7, 2019
पंकज त्रिपाठी से जब रणवीर सिंह के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह फिल्म रणवीर सिंह और उनके रिश्ते को और मजबूत बनाएगी। उन्होंने कहा कि रणवीर सिंह बहुत ही जोशीले एक्टर हैं और उनसे हमेशा अच्छी वाइव्स ही आती हैं। पंकज त्रिपाठी ने रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में एक साथ काम किया है। वह दूसरी बार रणवीर सिंह के साथ काम करने जा रहे हैं।
चिराग पाटिल भी जुड़े
हाल ही में फिल्म में 1983 के दौरान क्रिकेट टीम में खिलाड़ी रहे संदीप पाटिल के बेटे चिराग पाटिल भी इस फिल्म में जुड़े हैं। वह इस फिल्म में अपने पिता का किरदार निभाएंगे। फिल्म में ऑरिजेनलिटी दिखाने के लिए ऐसा किया गया है। चिराग पाटिल क्रिकेट खेलने के अलावा हिंदी और मराठी की 11 फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं।
यहां देखिए पंकज त्रिपाठी का वीडियो…
यहां देखिए पंकज त्रिपाठी की तस्वीरें…
समय नही बच पाया ट्रैफ़िक के चलते, विमान में बैठना पड़ा तो, कल मेरे घर के शाम वाली आरती के बाद लाइव आऊँगा अभी गणपति मनाने मुंबई जा रहा हूँ
Posted by Pankaj Tripathi on Wednesday, September 12, 2018
दोस्त,एक विनती है। प्लीज़ मैसेजर में मैसेज और चैटिंग अवॉयड करिए। मेरे लिए बहुत मुश्किल है सबको रिप्लाई करना और ये साबित…
Posted by Pankaj Tripathi on Tuesday, November 27, 2018