एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपनी अगली आने वाली फिल्म ‘कागज’ में किसान की भूमिका निभाने के लिए वजन कम किया है। बेंगलुरू में बायोपिक फिल्म ‘शकीला’ की शूटिंग पूरी करने के तुरंत बाद ‘कागज’ में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से इलाके के किसान की तरह दिखने के लिए पंकज से वजन घटाने के लिए कहा गया। फिल्म के पटकथा लेखक और निर्देशक सतीश कौशिक हैं। इस फिल्म में किसान के किरदार को लेकर पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें उनके किरदार के बारे में पूरी तरह से जानकारी दी गई, जिसके अनुसार दिखने के लिए उन्होंने तैयारी की है।
पंकज ने कहा, ‘कागज’ में मेरा लुक अलग होगा। ‘शकीला’ की शूटिंग पूरी करने के बाद भरत लाल की भूमिका की तैयारी के लिए मुझे ज्यादा वक्त नहीं मिला। तो मुझे जितना भी समय मिला, मैंने एक छोटे से शहर के किसान की तरह दिखने के लिए खुद को तैयार किया। जिम जाने के बजाय ऑर्गेनिक तरीके से मैंने वजन कम किया।’
अभिनेता ने कहा, ‘शकीला’ के सेट पर मैं गर्म पानी शहद और नींबू के रस के साथ लेता था। मैंने तैलीय और जंक फूड खाना भी कम कर दिया और शॉट के बीच में हल्का-फुल्का भोजन कर लेता था। सूर्य की रोशनी में खुद को टैन करने के लिए मैंने छाते की छांव में रहना और सनग्लास पहनना भी बंद कर दिया।’
देखें पंकज त्रिपाठी का ट्विट…
#NewProfilePic pic.twitter.com/7hxssdnp7L
— पंकज त्रिपाठी/Pankaj Tripathi (@TripathiiPankaj) October 25, 2018
वहीं, इसी के साथ ही ‘निल बटे सन्नाटा’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी हिट फिल्में देने वाली डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म ‘पंगा’ की शूटिंग रविवार से शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी अश्विनी अय्यर ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए दी हैं। यह फिल्म कब्ड्डी खिलाड़ियों पर आधारित है। इसमें बेहतरीन कलाकार कंगना रनौत, ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और जस्सी गिल दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में पंकज त्रिपाठी दो शानदार मूवी में नजर आने वाले हैं।