पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. वो फिल्मों में अपनी दमदार अदकारी के लिए जाने जाते हैं. अब तक पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार में नजर आ चुके हैं. वहीं अब पंकज त्रिपाठी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि वो अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को निभाते नजर आएंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक
दरअसल, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की बायोपिक में नजर आयेंगे. मेकर्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि पंकज त्रिपाठी ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए-अटल’ नाम की बायोपिक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रोल प्ले करेंगे. उत्कर्ष नैथानी ने इस फिल्म को लिखा है और तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव इसे डायरेक्ट करेंगे. ये फिल्म भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के को-फाउंडर में से एक सीनियर नेता दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमेगी. यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने खुद की ट्रोलिंग की खोली लिस्ट; ट्रोलर को इस अंदाज में जवाब दिया, वीडियो देख हो जायेंगे दीवाने!
अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभायेंगे पंकज त्रिपाठी
फिल्म में अपने रोल को लेकर पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि वह वाजपेयी जैसे आइकॉनिक मल्टी टैलेंटेड पर्सनैलिटी का रोल निभाकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं. 46 वर्षीय एक्टर ने एक बयान में कहा,“ऐसे महान पॉलिटिशियन को पर्दे पर चित्रित करना एक सम्मान की बात है. वह सिर्फ एक राजनेता ही नहीं बल्कि उससे भी बढ़कर एक एक्सीलेंट राइटर और एक फेमस कवि थे. उनका रोल निभाना मेरे जैसे अभिनेता के लिए सौभाग्य की बात है, ” यह भी पढ़ें:Badshah Birthday: बादशाह ने दुनिया से सालों तक छिपाकर रखी थी शादी, बेटी के जन्म पर खुला था राज; जानीए लवस्टोरी
रवि जाधव करेंगे फिल्म को डायरेक्टर
वहीं फिल्म के डायरेक्टर रवि जाधव ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि- त्रिपाठी जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ दिवंगत नेता पर फिल्म निर्देशित करने का यह उनके लिए एक सुनहरा अवसर है. वह कहते हैं, “मेरे लिए एक निर्देशक के रूप में, मैं अटलजी की तुलना में किसी भी बेहतर कहानी के लिए नहीं कह सकता था. सबसे बड़ी बात यह है कि पंकज त्रिपाठी जैसे टैलेंटेड एक्टर अटल जी की कहानी को पर्दे पर ला रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं ATAL के साथ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.”
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: