फिल्म उरी के इन एक्टरों ने कहा- भूल नहीं सकते पुलवामा हमला, पाकिस्तान को मिले करारा जवाब

पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर, अनुभवी अभिनेता परेश रावल ने रविवार को भारतीय समाचार चैनलों से अपील की है कि वे अपने शो में किसी भी पाकिस्तानी मेहमान को न बुलाएं और न ही उनसे बातचीत करें।

  |     |     |     |   Published 
फिल्म उरी के इन एक्टरों ने कहा- भूल नहीं सकते पुलवामा हमला, पाकिस्तान को मिले करारा जवाब
विक्की कौशल (साभार-इंस्टाग्राम)

14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले की बॉलीवुड के सितारे निंदा कर रहे हैं। उन्हीं में से एक है एक्टर विक्की कौशल जिन्होंने इस हमले पर निंदा करते हुए दुख जताया। इस हमले में 49 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं। हाल ही में एक्टर ने फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ में एक सेना अधिकारी का किरदार निभाया था। जिसको लेकर उनकी काफी तारीफ भी हुई थी।

पुलवामा हमले को लेकर एक्टर विक्की कौशल ने कहा, ‘यह मानव जीवन का बहुत बड़ा नुकसान है। अगर हम किसी भी तरीके से शहीदों के परिवारों का समर्थन कर सकते हैं, तो एक समाज को तौर पर यह हमारी तरफ से बहुत बड़ा योगदान होगा। पूरी घटना को भूलना या माफ नहीं करना चाहिए।’ अभिनेता ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) और 48 आवर फिल्म प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित एक्ट फेस्ट के अंतिम दिन यह टिप्पणी की।

अभिनेत्री कुबरा सैत ने भी हमले की निंदा की और लोगों से मानवता के प्रति दयालु होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा,’फिल्म बिरादरी एकजुट होकर कह रही है, जो हुआ गलत हुआ। यह बेहद दिल दुखाने और चौंकाने वाला मामला है। मैं किसी भी तरह से आतंकवाद का समर्थन नहीं करूंगी, खासकर जब आतंकवाद आस्था का मुखौटा पहने हुए है। मैं ऐसी नहीं हूं जो इससे सहमत हो। समय की मांग है कि हम सभी को एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान बनाए रखना चाहिए।’

समाचार चैनल शो में किसी भी पाकिस्तानी मेहमान को न बुलाएं

पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर, अनुभवी अभिनेता परेश रावल ने रविवार को भारतीय समाचार चैनलों से अपील की है कि वे अपने शो में किसी भी पाकिस्तानी मेहमान को न बुलाएं और न ही उनसे बातचीत करें। उन्होंने कहा, ‘हमारे राष्ट्रीय समाचार चैनलों से विनम्र अपील है कि कृपया किसी भी पाकिस्तानी या आतंकवादियों से हमदर्दी रखने वाले किसी भारतीय को हमारी प्रिय मातृभूमि के खिलाफ जहर उगलने के लिए आमंत्रित न करें।’

पुलवामा जिले में गुरुवार को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 49 जवान शहीद हो गए। हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ के अभिनेता ने उन पाकिस्तानी लोगों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा, जो भारत में ‘जहर’ फैला रहे हैं। रावल ने कहा, ‘उन पागल कुत्तों को हमारे घरों में अनुमति नहीं है। उन्हें अपनी मौत मरने दें।’

यहां देखिए विक्की कौशल से जुड़ा हुआ वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply