डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में अब एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म साल 1978 में आई बी.आर. चोपड़ा फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक होगी। निर्माता भूषण कुमार ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताया है। तस्वीर में उनके साथ फिल्म के सभी कलाकार नजर आ रहे हैं।
प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज और बीआर स्टूडियोज ने हाल ही में ये शेयर किया है कि वे कई फिल्मों पर डील करने के लिए साथ आ रहे हैं। दोनों की साझेदारी में बनी पहली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ होगी। फिल्म में कार्तिक पहली बार भूमि और अनन्या के साथ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन ने भी अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के बारे में जानकारी दी है। शेयर किए गए पोस्ट में एक तरफ जहां कार्तिक भूमि पेडनेकर को देख रहे हैं तो दूसरी ओर उन्होंने अनन्या पांडे का हाथ पकड़ा हुआ है। तस्वीरे को पोस्ट करते हुए उन्होंने बेहद ही मेजदार कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा है- पति की बजेगी बैंड पत्नी और वो के बीच।
वहीं, निर्माता भूषण कुमार, जूनो चोपड़ा और अभय चोपड़ा, जिन्होंने ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ का निर्माण किया था वे फिर से इस फिल्म के लिए साथ आने को लेकर खुश हैं। फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज करेंगे। भूषण कुमार ने कहा, “हमने कुछ सालों पहले जब ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ पर काम किया था तो बीआर स्टूडियोज के साथ हमारा बेहतरीन तालमेल हो गया। हम उनके साथ ‘पति पत्नी और वो’ का निर्माण करने को लेकर बेहद खुश हैं। शूटिंग फरवरी में शुरू होगी।”
यहां देखिए भूषण कुमार का पोस्ट…
Our next project! 🎬 #PatiPatniAurWoh to go on floors soon! Sending my good wishes to the team.@TheAaryanKartik @bhumipednekar #AnanyaPanday @junochopra @TSeries @BRStudiosLLP #RenuChopra @abhayrchopra @mudassar_as_is pic.twitter.com/iGqV4gDh2F
— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar) January 19, 2019
बताते चलें कि इस फिल्म की शूटिंग से पहले ही एक विवाद सामने आ गया। हुआ यूं कि ‘पिंक’, ‘नाम शबाना’, ‘मुल्क’, ‘बेबी’ जैसी फिल्में करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू ने आरोप लगाया कि इस फिल्म के लिए उन्हें ऑफर किया गया था। तापसी पन्नू ने बताया था कि पिछले साल नवंबर में उन्हें ‘पति, पत्नी और वो’ फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई थी। इस दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर्स अभय और जूनो चोपड़ा भी वहां मौजूद थे। फिल्म की कहानी उन्हें पसंद आई और वह फिल्म करने के लिए तैयार थीं।
तापसी फिल्म के शेड्यूल के हिसाब से डेट्स सेट करने के लिए कहा गया। उन्होंने अपनी मौजूदा फिल्म की शूटिंग डेट्स उसी मुताबिक तय कर ली थी। पैसों को लेकर बात नहीं हुई थी, लेकिन अब अचानक पता चला कि उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है। उनका कहना है कि उन्होंने फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज से उन्हें निकालने का कारण पूछा लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। तापसी पन्नू ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स से भी इस बारे में बात की, लेकिन वह भी उन्हें सवाल का जवाब देने में असमर्थ रहे।
तापसी के आरोपों पर फिल्म मेकर्स भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा ने एक संयुक्त बयान जारी किया। उन्होंने साफ किया कि हर फिल्ममेकर फिल्म बनाने से पहले प्रोटोकॉल के तहत एक्टर्स से बात करता है। इसी के तहत तापसी से बात हुई थी। फिल्म मेकर्स का कहना है कि हमने तापसी से फिल्म में उन्हें कास्ट करने को लेकर कोई कमिटमेंट नहीं किया था। जो जिस रोल के लिए शूट हुआ है हमने उसको वही दिया है। तापसी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। भविष्य में हम उनके साथ काम जरूर करना चाहेंगे।
यहां देखिए कार्तिक आर्यन से जुड़ा वीडियो…
यहां देखिए कार्तिक आर्यन का फिल्म से जुड़ा पोस्ट…
कार्तिक आर्यन लग रहे हैं हैंडसम…