Pawan Singh के गाने ‘फलाना बो फरार भईली’ की धूम, व्यूज हुए 14 मिलियन के पार

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह इन दिनों म्यूजिक इंडस्ट्री में जमकर धमाल मचाए हुए हैं। पवन सिंह के गानों की धूम देखने को मिल रही है। इस बार उनके एक गाने ने व्यूज में मामले में गरदा उड़ा दिया है। 'फलाना बो फरार भईली' एल्बम का टाइटल गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है।

  |     |     |     |   Updated 
Pawan Singh के गाने ‘फलाना बो फरार भईली’ की धूम, व्यूज हुए 14 मिलियन के पार
पवन सिंह का गाना (फोटो: सोशल मीडिया)

Pawan Singh Hit Song: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह इन दिनों म्यूजिक इंडस्ट्री में जमकर धमाल मचाए हुए हैं। पवन सिंह के गानों की धूम देखने को मिल रही है। इस बार उनके एक गाने ने व्यूज में मामले में गरदा उड़ा दिया है। ‘फलाना बो फरार भईली’ एल्बम का टाइटल गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है।

‘फलाना बो फरार भईली’ गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की गजब की केमेस्ट्री दिखाने को मिल रही है। इस गाने को खुद पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है। वहीं ‘फलाना बो फरार भईली’ के बोल धीरज बबुआन ने लिखे हैं। इस गाने का संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

‘Babu Ji Ke Pagdi’ गाना हुआ रिलीज, बेटी की बिदाई पर पिता का भावुक वीडियो

पवन सिंह का गाना ‘फलाना बो फरार भईली’

पवन सिंह (Pawan Singh Song) की बात की जाए तो किसी बॉलीवुड स्टार से ज्यादा सुने जानेवाले सिंगर हैं और दुनिया में पवन सिंह दूसरे सबसे ज्यादा सुने जानेवाले सिंगरों में शुमार किए जाते हैं। सोशल मीडिया पर पवन सिंह की काफी अच्छी फैन फॉलोविंग हैं। पवन सिंह के गाने रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं।

Ranveer Singh को चाहिए लड़की या लड़का? Deepika Padukone सुन रही है न आप?

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के किये यहाँ क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: ,

    Leave a Reply