हाल ही में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने रामदास अठावले (Ramdas Athawale) की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ज्वॉइन कर लिया। इस दौरान पर आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि जिसने अनुराग कश्यप को किया घायल वो है पायल।
जब पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए तब पायल घोष ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात भी की थी। उन्होंने पायल को भरोसा दिया था कि उनकी पार्टी न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी लिखा ‘न्याय दिलाने की लड़ाई मे आरपीआय सदा साथ देगी! हम आपके साथ खड़े हैं।’
अभिनेत्री पायल घोष का आरपीआय मे स्वागत है। @iampayalghosh आपके साथसे आरपीआय की महिला आघाडी और मजबूत करेंगे! महिलाओंको न्याय दिलाने की लढाई मजबुतीसे लढेंगे!डॉ बाबासाहेब आंबेडकरजीके संविधान का समतावादी भारत साकार करेंगे! pic.twitter.com/xvt1EksnIl
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) October 26, 2020
रामदास अठावले ने ट्वीट कर लिखा अभिनेत्री पायल घोष का आरपीआई में स्वागत है। आपके साथसे आरपीआय की महिला आघाडी और मजबूत करेंगे! महिलाओंको न्याय दिलाने की लढाई मजबुतीसे लढेंगे! डॉ बाबासाहेब आंबेडकरजीके संविधान का समतावादी भारत साकार करेंगे!
अभिनेत्री पायल घोष यांनी आज रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया( आठवले) पक्षात जाहिर प्रवेश केला. तसेच अभिनेत्री सोनी कनिष्का ; ऍड. नितीन सातपुते ; बिल्डर योगेश करकेरा ; उद्योजक अंकुश चाफेकर; यांनीही रिपाइं ( आठवले ) मध्ये आज जाहीर पक्षप्रवेश केला. pic.twitter.com/s4hfcibDBh
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) October 26, 2020
बता दें पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर सैक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाते हुए कहा था कि जब वह अपने करिअर के शुरुआती दौर में थीं तब अनुराग कश्यप ने उनके साथ गलत हरकतें की थीं। इसी के साथ पायल ने आगे कहा मैंने अपने करियर को दांव पर लगाया है। मैं बस यही कहना चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए।
BB14:राहुल वैद्य ने जान पर नेपोटिज्म को लेकर कसा तंज! जान की माँ ने दिया कुछ इस अंदाज में जवाब