पायल घोष ने थामा अठावले की पार्टी RPI का दामन, अठावले ने कहा- ‘अनुराग कश्यप को किया घायल…’

जब पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए तब पायल घोष ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात भी की थी। उन्होंने पायल को भरोसा दिया था कि उनकी पार्टी न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है।

पायल घोष की फोटो (तस्वीर: सोशल मीडिया)

हाल ही में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने रामदास अठावले (Ramdas Athawale) की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ज्वॉइन कर लिया। इस दौरान पर आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि जिसने अनुराग कश्यप को किया घायल वो है पायल।

जब पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए तब पायल घोष ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात भी की थी। उन्होंने पायल को भरोसा दिया था कि उनकी पार्टी न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी लिखा ‘न्याय दिलाने की लड़ाई मे आरपीआय सदा साथ देगी! हम आपके साथ खड़े हैं।’

रामदास अठावले ने ट्वीट कर लिखा अभिनेत्री पायल घोष का आरपीआई में स्वागत है। आपके साथसे आरपीआय की महिला आघाडी और मजबूत करेंगे! महिलाओंको न्याय दिलाने की लढाई मजबुतीसे लढेंगे! डॉ बाबासाहेब आंबेडकरजीके संविधान का समतावादी भारत साकार करेंगे!

बता दें पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर सैक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाते हुए कहा था कि जब वह अपने करिअर के शुरुआती दौर में थीं तब अनुराग कश्यप ने उनके साथ गलत हरकतें की थीं। इसी के साथ पायल ने आगे कहा मैंने अपने करियर को दांव पर लगाया है। मैं बस यही कहना चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए।

BB14:राहुल वैद्य ने जान पर नेपोट‍िज्म को लेकर कसा तंज! जान की माँ ने दिया कुछ इस अंदाज में जवाब

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.