लंपी वायरस से ग्रसित गायों के बचाव में आए पायल रोहतगी और संग्राम सिंह, गृहमंत्री अमित शाह से की अपील!

संग्राम सिंह (Sangram Singh) और पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) गायों की सेवा को अपना सबसे बड़ा सौभाग्य मानते हैं कि वो पशुओं के लिए कोई कल्याणकारी कदम उठा सके और यही वजह हैं कि संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर गोमाता के बचाव के लिए हम गुहार लगाएंगे.

  |     |     |     |   Published 
लंपी वायरस से ग्रसित गायों के बचाव में आए पायल रोहतगी और संग्राम सिंह, गृहमंत्री अमित शाह से की अपील!

राजस्थान में इन दिनों चर्म रोग लंपी की वजह से कई गायों की जान जा रही है. ऐसे में यदि पशु कल्याण या उनके भरण-पोषण की बात या उनके भलाई के लिए उठाया गया हर कदम मानव जाति का सबसे बड़ा धर्म और कर्तव्य है. वहीं कॉमन वेल्थ हैवी वेट विजेता संग्राम सिंह (Sangram Singh) इसे अपना सबसे बड़ा सौभाग्य मानते हैं कि वो पशुओं के लिए कोई कल्याणकारी कदम उठा सके और यही वजह हैं कि संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर उनसे हाल ही में चर्म रोग लंपी के कारण गोमाता की जान जा रही है, जिसके बचाव के लिए हम गुहार लगाएंगे. यह भी पढ़े: Aisha Sharma Photos: नेहा शर्मा पर भारी पड़ी छोटी बहन आइशा शर्मा की बोल्डनेस, तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग


संग्राम सिंह ने बताया :

संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने बताया है कि, ‘मैं गृहमंत्री अमित शाह जी से गुजारिश करूंगा कि गाय माता में लंपी वायरस की बीमारी फैली हुई है इसके लिए उचित कदम उठाएं, खासकर राजस्थान,मध्य प्रदेश,गुजरात में. गाय को माता का दर्जा इसलिए दिया गया है क्योंकि गोमूत्र, गाय का दूध, गोबर, सब कुछ अमृत है. एक खास बात ये भी है कि जब बछड़ी या बछड़ा पैदा होता है तो तब मां कहते हुए पैदा होता है, जो और कहीं नहीं होता है, इसीलिए उन्हें गौमाता कहा गया है. मेरी दरख्वाज है, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से कि जो ग्रसित राज्य की सरकार के लिए एक आर्डर निकाले और उन्हें विशेष रूप से गौ माताओं की देखभाल के लिए ठोस कदम उठाने का अनुवेदन करे जो बीमारी की जड़ तक पहुंचकर, समय पर ग्रसित गायों को इलाज की सुविधा मुहैया कराए.’

आगे उन्होंने कहा कि, ‘लोग गाय की हित के लिए इतना हवन और पूजा कर रहे हैं, तो हमारा ये फ़र्ज़ है कि हम आवाज उठाये, जैसे लोग कह रहे हैं कि दूध में भी वायरस हैं, सरकार को इसे भी एक राष्ट्रीय आपदा घोषित करनी चाहिए क्योंकि गाय के साथ जो सनातन धर्म के लोग हैं उनके बहुत इमोशन जुड़े हुए हैं. तो मुझे लगता है कि मेरी मां मेरे लिए बीमार है.

एनिमल एक्टिविस्ट ने बताया :

आपको बता दें कि, हाल ही में संग्राम सिंह (Sangram Singh) और पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने एनिमल एक्टिविस्ट डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर,अरहम अनुकंपा, समस्त महाजन की मौजूदगी में पशुओं के संरक्षण और उनके कल्याण के लिए नए 11 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं एनिमल एक्टिविस्ट डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर का कहना है कि, ‘ये अमूमन तौर पर एक मेडिकल अम्बुलेंसस है जो सारी आधुनिक मेडिकल सुविधाओ से लैस होती है, इन एम्बुलेंस के जरिये जानवरों का तुरंत इलाज किया जा सकेगा,

वरना उनके ट्रीटमेंट के लिए उन्हें बहुत वक़्त तक रुकना पड़ता है, जिसकी वजह से उनकी मौत भी हो जाती है. इस नई मोबाइल एंबुलेंस के आने से पशुओं के तुरंत इलाज में सहायता मिल पाएगी और उन्हें समय रहते बचाया जा सकेगा. इस संस्था का उद्देश्य है कि साल भर में 36 हजार पशुओं की देखभाल की जाए तांकि पशु संरक्षण और पशु कल्याण अभियान को बढ़ावा मिल पाए.

यह भी पढ़े: Akshra Singh: अक्षरा सिंह के देवी गीत ‘छुम छुम पैजनिया’ ने मचाई धूम, वायरल हो रहा है नवरात्रि गीत

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Trivedi

हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , , , ,

Leave a Reply