Petta Trailer Launch: रजनीकांत की ‘पेटा’ का ट्रेलर रिलीज, दमदार लुक में दिखे नवाजुद्दीन सिद्दकी

रजनीकांत फिल्म 2.0 के बाद अब फिल्म पेटा से सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रहे हैं। रजनीकांत की फिल्म पेटा का ट्रेलर (Peta Film Trailer) आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर आपको 1980 से 90 के दिनों की याद दिलाएगी।

Peta Trailer Launch-रजनीकांत फिल्म पेटा से सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रहे हैं।

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म 2.0 के बाद अब फिल्म पेटा से सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रहे हैं। रजनीकांत की फिल्म पेटा का ट्रेलर (Peta Film Trailer) आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर आपको 1980 से 90 के दिनों की याद दिलाएगी। फिल्म पेटा में रजनीकांत (Rajnikant) के अलावा विजय सेथुपथी, त्रिशा, नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) और बॉवी सिम्हा जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में थलाइवा एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं।

यह फिल्म कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित की जा रही है। इस फिल्म के लिए शूटिंग शुरु हो गई है। पेटा फिल्म राजनीकांत की 165 वीं फिल्म होने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह पहली साउथ की फिल्म होगी। ऐसा पहला मौका होगा जब दो बेहतरीन एक्टर एक साथ नजर आएंगे।

फिल्म पेटा को सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2019 को पोंगल के वीकेंड के दौरान रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत फिल्म में होस्टल वार्डन का किरदार निभा रहे हैं। नवाज इस फिल्म से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में धावा बोलने जा रहे हैं। वो फिल्म में सिंगार सिंह का किरदार निभाएंगे।

देखिए फिल्म का तमिल में ट्रेलर…

हालही में रजनीकांत ने ‘पेटा’ की शुरुआत की प्रक्रिया के बारे में बताया था। रजनीकांत ने कहा, ‘जब सन पिक्चर्स के सेम्बियन और कन्नन घर आए थे और मुझसे अपने प्रोडक्शन में अभिनय करने का आग्रह किया तो मैंने उन्हें तुरंत हा कह दिया। कार्तिक सुब्बाराज ने मुझे इसकी कहानी सुनाई। कार्तिक की कहानी मेरे दिमाग में थी और दूसरे निर्माताओं की कहानी भी मैंने सुनी थी, लेकिन मैं इससे संतुष्ट नहीं था।’

रजनीकांत ने कहा, ‘इसके बाद मैंने फिर से कार्तिक को इस साल बुलाया और फिर से कहानी सुनाने को कहा। इस बार उन्होंने कहानी को बेहतरीन तरीके से सुनाया, जो पहले से कहीं ज्यादा बेहतर थी।’

देखिए रजनीकांत का ये वीडियो…

देखिए सोशल मीडिया में फिल्म पेटा का ट्रेलर लेकर लोगों ने क्या दिए रिएक्शन…

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।