PM मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री से की ये अपील, कहा- मेरा भरोसा है इंटरनेशनल फिल्मों की शूटिंग भी कश्मीर में होगी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटने पर राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने फिल्ममेकर्स से एक अपील की।

  |     |     |     |   Published 
PM मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री से की ये अपील, कहा- मेरा भरोसा है इंटरनेशनल फिल्मों की शूटिंग भी कश्मीर में होगी!
हाल ही में तमाम फिल्मी सितारों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। (फोटो- ट्विटर)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटने के बाद 8 अगस्त को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संदेश देने का फैसला किया था। 41 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Ladakh) की तरक्की का ब्लूप्रिंट देश की जनता के सामने रखा। इस दौरान उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ सहित सभी भाषाओं से जुड़े फिल्ममेकर्स से एक अपील की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एक समय था जब कश्मीर में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुआ करती थी। अधिकतर हिंदी फिल्मों में कश्मीर के सीन हुआ करते थे, लेकिन बाद के दिनों में ऐसा होना बहुत कम हो गया। अब धारा 370 हटने के बाद एक बार फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्ममेकर्स के लिए ये पसंदीदा जगह होगी। मेरा ये विश्वास है कि आने दिनों में इंटरनेशनल फिल्मों की शूटिंग भी यहां होगी। मैं हिंदी और तमिल फिल्म इंडस्ट्री से अपील करता हूं कि वो यहां आकर फिल्मों की शूटिंग करें।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश घोषित होने पर वहां के नागरिकों को बधाई दी। धारा 370 के दुष्परिणामों को बताते हुए उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद 370 से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहनों की जो हानि हो रही थी, उसकी चर्चा ही नहीं होती थी। अनुच्छेद 370 और 35ए ने जम्मू-कश्मीर को अलगाववाद, आतंकवाद, परिवारवाद और व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने में फैले भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया।’

पीएम मोदी ने देशवासियों को ईद की अग्रिम मुबारकबाद देते हुए कहा, ‘ईद का मुबारक त्योहार भी नजदीक ही है। ईद के लिए मेरी ओर से सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सरकार इस बात का ध्यान रख रही है कि जम्मू-कश्मीर में ईद मनाने में लोगों को कोई परेशानी न हो। हमारे जो साथी जम्मू-कश्मीर से बाहर रहते हैं और ईद पर अपने घर वापस जाना चाहते हैं, उनको भी सरकार हर संभव मदद कर रही है।’

पीएम मोदी ने लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल की क्यों की तारीफ?

वीडियो देखकर जानिए आर्टिकल 370 के बारे में सब कुछ…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply