फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ (PM Narendra Modi Movie Trailer) का दूसरा ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक है। दूसरे ट्रेलर में फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार से लेकर गांधी परिवार पर निशाना साधते नजर आए। इस ट्रेलर में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया गया है। यह फिल्म 24 मई को रिलीज हो रही है।
‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म का दूसरा ट्रेलर ‘मोदी-मोदी’ के नारों से शुरू हो रहा है। फिल्म में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से लेकर अमित शाह तक को दिखाया गया है। इस ट्रेलर में किशोरावस्था में नरेंद्र मोदी के चाय बेचने से लेकर, आरएसएस में शामिल होने, गुजरात का मुख्यमंत्री और फिर देश का प्रधानमंत्री बनने तक के सफर की झलकियां दिखलाई गई हैं।
ट्रेलर में 24 सितंबर, 2002 को गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया गया है। एक सीन में आपको पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी नजर आएंगी। जरीना वहाब फिल्म में नरेंद्र मोदी की मां का किरदार निभा रही हैं। बोमन ईरानी बिजनेसमैन के रोल में हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का किरदार मनोज जोशी निभा रहे हैं। अभिनेता दर्शन कुमार जर्नलिस्ट के रोल में दिखेंगे। बायोपिक में प्रशांत नारायणन भी अहम किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 24 मई को रिलीज हो रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी के बाद बड़े पर्दे पर दिखेगी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कहानी
देखिए फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का ट्रेलर…