प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ शूटिंग के समय से ही सुर्खियों में है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ और रिलीज डेट सामने आई तो फिल्म विवादों के साये में घिर गई। पहले यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। जिसके बाद कथित तौर पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ता पहले (5 अप्रैल) कर दी गई। कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की। बताया जा रहा है कि अब यह फिल्म 12 अप्रैल को ही रिलीज होगी।
इंडिया टुडे ग्रुप की खबर के अनुसार, एग्जामिनिंग कमेटी (EC) ने बुधवार को कहा कि उन्हें फिल्म के रिलीज होने पर कोई आपत्ति नहीं है, हालांकि फिल्म में थोड़े बदलाव की बात जरूर कही गई है। दिल्ली के कुछ थिएटर मालिकों ने बताया कि जो टिकट ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के लिए बुक किए गए थे उन्हें अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ से बदल दिया गया है। इससे पहले इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर बॉम्बे और दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की जा चुकी है। अदालत ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया था। कोर्ट ने इस मामले में चुनाव आयोग को फैसला लेने को कहा था।
चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार करते हुए इसे सेंसर बोर्ड के पास भेजा। जिसके बाद आखिरी फैसला सेंसर बोर्ड को लेने के लिए कहा गया। इस पूरे विवाद के चलते अब इस फिल्म को इसकी पुरानी वाली डेट यानी 12 अप्रैल को ही रिलीज करने की बात सामने आ रही है, हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। माना जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट आज ऑफिशियली अनाउंस कर दी जाएगी। इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय ने कहा था कि उनकी यह फिल्म चुनावी प्रचार नहीं है। यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसने पूरे देश को नहीं बल्कि दुनिया को प्रेरित किया है। ऐसे व्यक्ति की शख्सियत को जनता को जानना चाहिए। इस फिल्म के जरिए वह किसी को हीरो नहीं बना रहे हैं, वह (नरेंद्र मोदी) तो पहले से करोड़ों देशवासियों के हीरो हैं। फिल्म की रिलीज डेट पर अभिनेता ने कहा था कि उनकी फिल्म का लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज होना महज इत्तेफाक के सिवा और कुछ नहीं है।
कैसा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइफ स्टाइल, देखिए यह वीडियो…