पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी वेब सीरीज में सुन सकेंगे उनकी कविताएं, मेकर्स ने बताई इस्तेमाल करने की वजह

नरेंद्र मोदी की लाइफ पर सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि वेब सीरीज भी बनकर तैयार है। ये जल्द ही इरोस नाउ पर अप्रैल से दशर्कों के सामने होगी। इसमें उनकी कविताओं का इस्तेमाल हुआ है। मोदी जी की कविताएं इसमें इस्तेमाल करने के पीछे इसके मेकर्स ने एक बड़ी वजह बताई है।

नरेंद्र मोदी की लाइफ पर बनी वेब सीरीज जल्द दर्शकों के सामने होगी (फोटो:इंस्टाग्राम)

आजकल बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है। एक के बाद एक किसी न किसी शख्सियत पर फिल्म बनने की खबर सुनने मिल ही जाती है। इसी लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। उन पर बनी फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएगी। हालांकि, एक के बाद एक इस फिल्म को लेकर कई विवाद हो चुके हैं। यहां तक कि कांग्रेस ने इसकी रिलीज डेट पर भी रोक लगाने की मांग कर दी है। ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी या नहीं ये आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन नरेंद्र मोदी के फैन को यकीनन उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार होगा।

बायोपिक फिल्मों के दौर में नरेंद्र मोदी इस मामले में थोड़े आगे हैं। उन पर सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि वेब सीरीज भी बन चुकी है, जो जल्द ही इरोस नाउ पर अप्रैल से शुरू होगी। ‘मोदी- जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन’ के नाम से बनी इस वेब सीरीज को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में हमारे प्रधानमंत्री को भी क्रेडिट दिया गया है। इसके पीछे जो वजह है वो आपको भी जरूर जाननी चाहिए।

क्यों नरेंद्र मोदी को दिया गया है क्रेडिट
इस वेब सीरीज में नरेंद्र मोदी को क्रेडिट दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें उनकी कुछ कविताओं का इस्तेमाल हुआ है। इसके बारे में बात करते हुए उमेश ने बताया, ‘ मोदी जी अपनी लाइफ की कहानी लंबे वक्त से कविताओं के द्वारा बयां करते आए हैं। जब मुझे इस बारे में मालूम चला तो मैंने सोचा उनकी ये खासियत को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। इसलिए मैंने इसके वेब सीरीज में इनके इस्तेमाल की अनुमति मांगी। उन्होंने कई कविताएं लिखी हैं जिसमें से हमने इस वेब सीरीज में करीब 10 कविताओं का इस्तेमाल किया है। इसलिए हमने उन्हें इसके लिए क्रेडिट दिया है।’

जानिए इस वेब सीरीज के बारे में
इस वेब सीरीज में आशीष शर्मा नरेंद्र मोदी के युवा किरदार में नजर आएंगे। वहीं, महेश ठाकुर उनके आगे की लाइफ का रोल निभाएंगे। इस वेब सीरीज के 10 पार्ट होंगे। इसके डायरेक्टर उमंग शुक्ला ने इससे पहले ‘ओ माई गॉड’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। इस वेब सीरीज में आशीष और महेश के अलावा प्राची शाह पांडे, अनग देसाई, दर्शन जरीवाल, फैजल खान और मकरंद देशपांडे जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

वीडियो में देखिए नरेंद्र मोदी की लाइफस्टाइल और नेट वर्थ…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।