नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, मौजूद थीं बॉलीवुड की ये बड़ी हस्तियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का किया उद्द्घाटन, आमिर खान, जितेंद्र, आशा भोसले समेत पहुंची कई बड़ी हस्तियां

फिल्म उद्योग से जुडी तमाम हस्तियां (फ़ाइल फोटो)

भारत के प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी फिलहाल में मुंबई में हैं, जहाँ पर उन्होंने भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय के उद्घाटन में भाग लिया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुई है जिसमें आमिर खान, करण जौहर, आनंद एल राय ने भाग लिया। भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय के उद्घाटन के अवसर पर I & B मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन प्रमुख प्रसून जोशी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी नज़र आये| इस कार्यक्रम में जानी मानी सिंगर आशा भोसले, म्युज़िक डायरेक्टर एआर रहमान, अभिनेता जीतेंद्र, रणधीर कपूर, जैसे कलाकार नज़र आये|

इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने कहा फिल्म और समाज एक दूसरे का प्रतिबिंब हैं। हमने भारत की गरीबी और असहायता पर फिल्में देखी हैं, लेकिन अब हमारे पास ऐसी फिल्में हैं जहां अगर कोई समस्या है, तो एक समाधान भी है।

नरेंद्र मोदी का कहना है टेक्नोलॉजी बदल गयी है लेकिन कानून अभी भी 1952 के है| तो फिल्म के लोग ये सोचे कि आखिर ज़माना बदल गया है तो चीजें भी बदलनी चाहिए तो आप मुझे लिस्ट बनाकर दे तो मैं वो कानून हटा दूँ| लेकिन आशा है कि आप में से कोई एक इस बात का इनिशिएटिव ले|

नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग कम्युनिकेशन और टेक्नोलॉजी से जुड़ा एक युनिवर्सिटी खोलें| ताकि लोग वहां पर सीख सके| सरकार इसके लिए अपना पूरा सहयोग देगी|

 

 

बिज़नेस को आधार बना कर समिट हो, सेमीनार हो और उसकी चर्चा हो| नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुंबई दुनिया से बाहर निकल कर बाहर आना है और ग्लोबल समिट बनाना है| उनका कहना है कि सिर्फ कलाकार ही नहीं बल्कि फिल्म से जुड़े सभी लोग मिल कर इस बात पर चर्चा करें|

नरेंद्र मोदी का कहना था कि फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो लोगों को ग्लैमर और चकाचौंध नज़र आता है लेकिन फ़िल्मी दुनियां इससे कहीं बढ़कर है| इसमें दर्द है और इसमें आशाएं हैं|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।