पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म देखने पर अमिताभ बच्चन ने शेयर किया अपना अनुभव,अक्षय कुमार को लेकर कही ये बात

अमिताभ बच्चन ने पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू के लिए अक्षय कुमार सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म देखने के अपने अनुभव को असाधारण बताया। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म 'पा' देखने के अनुभव को याद किया।

अमिताभ बच्चन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फोटोः ट्विटर)

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया। ये पहली बार हुआ है किसी एक्टर ने देश के प्रधानमंत्री का इंटरव्यू दिया है। इस गैर रजानीतिक इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया से लेकर पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म के बारे में चर्चा की। बिग बी अमिताभ बच्चन ने पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू के लिए अक्षय कुमार सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म देखने के अपने अनुभव को असाधारण बताया।

इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी फेवरेट फिल्म के बारे में बताया। जिसका उन्होंने जवाब दिया,’बचपन में वह अपने गांव के सिनेमा हॉल में जाकर फिल्में देखा करते थें। जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘पा’ देखी। मैंने अनुपम जी (खेर) के साथ ए वेडनसडे फिल्म भी देखी। यह फिल्म आतंकवाद के मुद्दे पर आधारित थी।’

अमिताभ बच्चन ने कहा ये

इसके तुरंत बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म ‘पा’ देखने के अनुभव को याद किया। अमिताभ बच्चन ने इसे असाधारण अनुभव बताया। उन्होंने अक्षय कुमार को गरिमा और सम्मान के साथ इंटरव्यू कंडक्ट करने के लिए सराहना की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,’असाधारण और पहला अनुभव.. प्रधानमंत्री ने फिल्म बंधुत्व के स्टार अक्षय कुमार को इंटरव्यू दिया.. गरिमामयी, सम्मानजनक ‘

यहां देखिए अमिताभ बच्चन का ट्वीट

एक्ट्रेस ट्विकंल खन्ना को लेकर ये बोले पीएम मोदी

इंटरव्यू के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह अक्षय कुमार और ट्विकंल खन्ना का भी ट्विटर देखते हैं। उन्होंने कहा,’कभी-कभी तो मुझे लगता है कि वो मेरे ऊपर गुस्सा निकालती है ट्विटर पे, तो उसके कारण आपके पारिवारिक जीवन मैं बड़ी शांति रहती होगी। उनका पूरा गुस्सा मुझपे निकल जाता होगा इसलिए आपको आराम रहता होगा। तो इस प्रकार सेमैं आपके आया हूं( हंसते हुए)।’

यहां देखिए अक्षय कुमार और टिक्वंल खन्ना का वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।