आज से नए साल का आगमन हो गया है। साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया है। न्यूज एजेंसी की एडिटर स्मिता प्रकाश के साथ इंटरव्यू में पीएम मोदी ने राम मंदिर, राम मंदिर बनाए जाने को लेकर अध्यादेश लाए जाने, पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल का इस्तीफा, लोकसभा चुनाव 2019, महागठबंधन, नोटबंदी, पाकिस्तान से आतंकियों की घुसपैठ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।
साल के पहले इंटरव्यू में पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि राम मंदिर को लेकर अध्यादेश नहीं लाया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि कानून के द्वारा ही राम मंदिर का निर्माण होगा। राम मंदिर पर सरकार अध्यादेश नहीं लाएगी। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने इस बात के भी संकेत दिए कि कानूनी प्रक्रिया के बाद ही राम मंदिर अध्यादेश पर विचार किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में यह साफ कहा गया है कि कानून के दायरे में रहकर ही राम मंदिर बनाया जाएगा। राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस रोड़ा अटका रही है।
देखें राम मंदिर के मुद्दे पर क्या बोले पीएम मोदी…
#WATCH #PMtoANI on if an ordinance will be brought on Ram Temple like on Triple Talaq: Ordinance on triple talaq was brought after SC verdict,in the light of SC verdict. We have said in our BJP manifesto that a solution would be found to this(Ayodhya) issue under Constitution. pic.twitter.com/TZkHYdUjvv
— ANI (@ANI) January 1, 2019
PM Modi makes it clear that Ordinance on Ram Temple can be considered only after legal process gets over
Read @ANI Story by Smita Prakash | https://t.co/KP9CfvHUlZ pic.twitter.com/VjKWkNZlXo
— ANI Digital (@ani_digital) January 1, 2019
नोटबंदी झटका नहीं था
नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा, ‘ये झटका नहीं था। हमने एक साल पहले से लोगों को आगाह किया था कि अगर आपके पास काला धन है तो आप इसे तय जुर्माने के साथ जमा करा सकते हैं। फिर भी, उन्होंने सोचा कि मोदी भी दूसरों की तरह व्यवहार करेंगे, इसलिए बहुत कम लोग ही स्वेच्छा से काला धन जमा कराने के लिए आगे आए।’
#PMtoANI on Demonetization: This wasn’t a jhatka. We had warned people a year before, that if you have such wealth (black money),you can deposit it,pay penalties and you will be helped out.However,they thought Modi too would behave like others so very few came forward voluntarily pic.twitter.com/yPWsggTv3G
— ANI (@ANI) January 1, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 ‘जनता बनाम गठबंधन’ है
पीएम मोदी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में कहा कि यह आम चुनाव महागठबंधन और मोदी की लड़ाई नहीं है। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जो विपक्षी दलों का महागठबंधन हुआ है वह ‘जनता बनाम गठबंधन’ है। मोदी के साथ जनता का प्यार और आशीर्वाद है। हम इस चुनाव में हमारी सरकार की पिछले 5 साल की उपलब्धियों को लेकर उतरेंगे।
#PMtoANI on whether 2019 elections would be anybody vs Modi: It is going to be 'Janta' versus 'gathbandhan'. Modi is just a manifestation of public love and blessings. pic.twitter.com/kO5rjHjJPa
— ANI (@ANI) January 1, 2019
जमानत पर बाहर है गांधी परिवार
गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गांधी परिवार ने इस देश में सबसे पहले राज करना शुरू किया। अब उन्होंने भारत में इतना भ्रष्टाचार किया है कि उनका पूरा परिवार वित्तीय अनियमितता के चलते जमानत पर बाहर है। यह बहुत बड़ी बात है। अभी भी कुछ लोग हैं जो उन्हें बचाना चाहते हैं।
#PMtoANI: It is a fact that those considered first family, who ran the country for four generations, are out on bail,that too for financial irregularities. It is a big thing.A set of people,who are at their service,are trying to suppress such information and push other narratives pic.twitter.com/gXpPdHWmso
— ANI (@ANI) January 1, 2019
व्यक्तिगत कारणों से उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा
पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर पीएम मोदी ने कहा कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर अपने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देना चाहते थे। वह एक बात पहली बार बताना चाहेंगे कि इस बारे में उर्जित पटेल ने करीब 6 महीने जानकारी दे दी थी। उन्होंने सरकार को लिखित में इस बात की सूचना दी थी। उनके इस्तीफे के पीछे किसी भी तरह के राजनीतिक दबाव का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। उर्जित पटेल ने आरबीआई गवर्नर के रूप में बेहतरीन काम किए हैं।
#PMtoANI on Urjit Patel:He himself requested(to resign)on personal reasons. I am revealing for the first time, he was telling me about it for past 6-7 months before his resignation. He gave it even in writing. No question of political pressure. He did a good job as RBI Governor pic.twitter.com/yvCPKMYltp
— ANI (@ANI) January 1, 2019
‘पाकिस्तान को सुधरने में अभी और समय लगेगा’
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी आतंक का पनाहगाह रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘एक लड़ाई से पाकिस्तान सुधर जाएगा, ये सोचना बहुत बड़ी गलती होगी। पाकिस्तान को सुधरने में अभी और समय लगेगा। हमने दुनिया में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ माहौल बनाया है। हम हर चीज पर चर्चा कर सकते हैं, लेकिन बातचीत के लिए पाकिस्ताम को बम-बंदूक छोड़ना होगा।’ सरकार की उपलब्धियों पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं से पीएम मोदी ने कहा कि 2018 एक सफल वर्ष रहा। चुनाव सिर्फ कई पहलुओं का एक पहलू होता है। देश में एक तबका बीमारियों से पीड़ित है। आज वह आसानी से अपना इलाज करवा रहा है। अगर भारत में गरीब को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का बीमा मिल रहा है तो यह हमारी सरकार की विफलता कैसे हुई?
#PMtoANI on cross border attacks from Pakistan even after surgical strike: Ek ladai se Pakistan sudhar jayega, yeh sochna bohot badi ghalti hogi. Pakistan ko sudharne mein abhi aur samay lagega. pic.twitter.com/9skh5PcwSz
— ANI (@ANI) January 1, 2019
विजय माल्या, निरव मोदी, मेहुल चोकसी पर बोले पीएम मोदी?
बैंक घोटालों को अंजाम देने के बाद विजय माल्या, निरव मोदी, मेहुल चोकसी के देश छोड़ने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आखिर इन लोगों का भागना क्यों पड़ा। अगर पहले जैसी सरकार होती तो ये दोस्ताना चलता रहता। लूटना है लूटते चले, देना है देते चले, खाना है खाता चले, तो फिर उनको भागना भी नहीं पड़ता। वह इसलिए भागे क्योंकि अब यहां पर (भारत में) उन्हें कानून नियमों का पालन करना पड़ेगा। पाई-पाई चुकता करनी पड़ेगी।’
‘आज नहीं तो कल, भारत जरूर लाए जाएंगे भगोड़े’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘देश छोड़कर भागे लोगों को वापस लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय नियम-कानून होते हैं। उसका पूरा-पूरा उपयोग किया जा रहा है। ऐसे भगोड़ों के लिए हमने मजबूत से मजबूत कानून बनाए हैं। उनकी संपत्ति (देश-विदेश) जब्त करने का कानून बनाया है। मैं विश्वस्त हूं कि इस सरकार में भागे लोग आज नहीं तो कल भारत जरूर लाए जाएंगे। 2019 के बाद अन्य देशों के साथ इस तरह के मामलों की रियल टाइम जानकारी देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।’
विजय माल्या, निरव मोदी, मेहुल चोकसी पर देखिए पीएम मोदी का जवाब…
#WATCH #PMtoANI: Those who fled during this government, they will be brought back, today or tomorrow. Diplomatic channels, legal courses and seizure of properties being done. Those who have stolen India’s money, they will have to compensate for each and every penny. pic.twitter.com/pHfPF0xjxw
— ANI (@ANI) January 1, 2019
‘जिसकी जैसी सोच उसके वैसे ही शब्द’
कांग्रेस के जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहने के सवाल पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा, ‘जिसकी जैसी सोच उसके वैसे ही शब्द होते हैं। जीएसटी की वजह से सामान पर से टैक्स कम हुआ है। पहले हर मुकाम पर टैक्स लगता था, लेकिन आज राहत है। देश में मध्यमवर्गीय परिवार स्वाभिमान से चलने वाला वर्ग है। वो किसी की दया पर नहीं जीता। नीचे के तबके को कुछ मिलना चाहिए, ऐसा मध्यमवर्गीय तबका सोचता है। हमने महंगाई कम की है और इसका फायदा मिडिल क्लास को मिला है। मुद्रा योजना चलाई है। 15 करोड़ मुद्रा लोन दिए गए। सबसे ज्यादा फायदा मध्यमवर्गीय परिवारों को मिला है। हमने मध्यमवर्गीय परिवारों को घर बनाने के लोन में छूट दी है। सरकार घर बनाने के सामान को जीएसटी के 5 फीसदी वाले स्लैब में लाने के पक्ष में है।’
देखें पीएम मोदी के इंटरव्यू का एक अंश…
#WATCH Prime Minister Narendra Modi recounts the series of events during surgical strike after Uri attack. #PMtoANI pic.twitter.com/M79iBF8ZzO
— ANI (@ANI) January 1, 2019
कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को गुमराह किया
इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ‘जिन राज्यों में कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया है मैं समझता हूं कि उन्होंने झूठ बोला है, किसानों को गुमराह किया है। मैं इसे लॉलीपॉप कहूंगा। किसानों का कोई कर्ज माफ नहीं हुआ। उन्हें (कांग्रेस) जनता को, किसानों को गुमराह नहीं करना चाहिए।’ हाल ही में पांच राज्यों के चुनावी नतीजों पर पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी हारी। दो राज्यों में त्रिशंकु विभानसभा बनी। हमारे लोगों ने 15 साल की सत्ता विरोधी लहर से सामना किया। हम हार पर चर्चा कर रहे हैं। इसकी समीक्षा की जा रही है।
#PMtoANI: 2018 was a successful year. Elections are just one facet of a number of facets. If poor are given insurance of upto Rs 5Lakh, Ayushman Bharat Yojna. In such big numbers people were suffering, today they have got treatment, how can I consider this a failure? pic.twitter.com/ff3Jxnrz9n
— ANI (@ANI) January 1, 2019
गाय के नाम पर हत्या करना निंदनीय
पीएम मोदी से इंटरव्यू में पूछा गया कि मुसलमान अपने-आप को हिंदुस्तान में महफूज नहीं समझते हैं। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि गाय के नाम पर किसी का कत्ल करना निंदनीय है। हमें सभी की भावनाओं का आदर करना चाहिए। अरब के एक मुस्लिम ने कहा था कि हमें भारत से सीखना चाहिए कि कैसे कई धर्मों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं। वहीं अरब में एक ही संप्रदाय के लोग हैं और मार-काट मची है। हमारी सरकार का एजेंडा है ‘सबका साथ-सबका विकास’। हमने उज्जवला योजना के तहत देश के हर घर में गैस सिलेंडर पहुंचाने का फैसला लिया। हमने उसमें धर्म नहीं देखा। बाकी जहां तक देश में किसी को डर लगने की बात है तो हर चुनाव से पहले कुछ लोगों को डर लगने लगता है। देश में असहिष्णुता दिखने लगती है।
‘राफेल डील पर मैं जवाब दे चुका हूं’
राफेल डील मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के सभी आरोपों का मैं विस्तार से जवाब देते हुए आया हूं। फ्रांस के राष्ट्रपति ने बयान दिया, मैंने जवाब दिया। अब उन्हें बोलने की बीमारी है तो क्या मैं बार-बार जवाब देता रहूं। देश में आजादी के बाद से हमेशा डिफेंस डील विवादों में रही है। कांग्रेस सरकार में दलालों से काम होता था। मैं मेक इन इंडिया चाहता हूं ताकि बाहरी सौदेबाजी बंद हो सके। ये लोग सेना को कमजोर बनाना चाहते हैं। आरोप लगाकर भाग जाते हैं। मैं हर गाली सुनूंगा। मैं ईमानदारी और सत्य के साथ जीने वाला इंसान हूं। आरोपों से डरकर देश की सेना को कमजोर नहीं कर सकता।’
CBI की छवि खराब न हो इसलिए दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा
मोदी सरकार पर सरकारी संस्थाओं को कमजोर करने के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को इस बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस ने जितना मजाक देश की संस्थाओं के साथ किया है उतना अभी तक किसी ने नहीं किया। जहां तक सीबीआई में हुए विवाद का सवाल है हमारी सरकार नहीं चाहती थी कि एजेंसी की छवि खराब हो इसलिए दोनों शीर्ष अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया था। मिशेल को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी का नेता अगर वकील बनकर मदद करने पहुंचता है तो यह चिंता की बात है।
तीन तलाक और सबरीमाला मुद्दे पर पीएम मोदी ने रखी अपनी बात
ट्रिपल तलाक और सबरीमाला मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक धार्मिक मुद्दा नहीं है, अगर यह धार्मिक मुद्दा होता है तो कई इस्लामिक देश इसे खत्म न करते। वहीं सबरीमाला एक धार्मिक मुद्दा है। किसी मंदिर का नियम है कि वहां सिर्फ पुरुष जा सकते हैं या सिर्फ महिलाएं ही जा सकती हैं, तो वह मंदिर का नियम है। इसे ज्यादा समझने के लिए इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की महिला जज के फैसले को पढ़ना चाहिए। न्यायाधीश महोदया मंदिर में 10 से 50 वर्ष की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के खिलाफ थीं।
‘देश की आवाज न दबे इसलिए खुद विदेशी दौरों पर जाता हूं’
अपनी विदेशी यात्राओं को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले के प्रधानमंत्री जब विदेश जाते थे तब पता भी नहीं चलता था, और जहां जाते थे वहां के लोगों को भी नहीं पता चलता था। आज दुनिया में इतने संगठन बन गए हैं कि उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में जाना ही पड़ता है और प्रधानमंत्री से नीचे कोई जाता है तो हमारी आवाज दब जाती है। इसलिए मुझे जाना पड़ता है।’
‘देश की जनता बताए कि कैसा रहा मेरा कार्यकाल’
मोदी सरकार के कार्यकाल के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, ‘ये काम मैं जनता पर छोड़ता हूं। ये वो बताएं कि मेरा कार्यकाल कैसा रहा। प्रधानमंत्री के नाते देश के लिए काम करने में मुझे हर पल आनंद आया। मैं देश के लोगों को एक बार फिर से नव वर्ष की बधाई देना चाहता हूं।’
#WATCH #PMtoANI on his tenure: I leave it to people to decide whether satisfied or not with my work. But one thing, I am not surprised, I could neither make the Lutyen’s world part of me or me a part of them. pic.twitter.com/YnoqdGYgUs
— ANI (@ANI) January 1, 2019
देखें पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा इंटरव्यू…
#WATCH PM Narendra Modi's interview to ANI's editor Smita Prakash https://t.co/k2qHD2ULhN
— ANI (@ANI) January 1, 2019