PM मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से खुश हुए ये सेलेब्स, एडवाइजरी कमेटी में शामिल हुआ शिल्पा शेट्टी का नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement)की शुरुआत गुरुवार के दिन की। इस पहल की शुरुआत होते ही देखिए कैसे बॉलीवुड सेलेब्स ने जताई खुशी और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को मिली कौन सी जिम्मेदारी।

  |     |     |     |   Updated 
PM मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से खुश हुए ये सेलेब्स, एडवाइजरी कमेटी में शामिल हुआ शिल्पा शेट्टी का नाम
पीएम नरेंद्र मोदी ने की फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत (फोटो साभार- हिंदी रश)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने फिटनेस को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। आज गुरूवार के दिन नई दिल्ली स्थिति इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) को उन्होंने लॉन्च किया। नेशनल स्पोर्ट्स डे (National Sports Day) के दिन लॉन्च किए गए इस कैंपेन को लेकर बॉलीवुड (Bollywood) के कई जाने माने सेलेब्स ने पीएम नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) को बधाई दी है।

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Fit India Movement) और खेल मंत्री किरण रिजिजू को इस कैंपेन की शुरुआत के लिए बाधाई देते हुए कई सेलेब्स ने ट्वीट किए हैं। बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर ने बधाई देते हुए लिखा,’ 29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेंट शुरू करने के लिए हमारे माननीय पीएम नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू को बधाई। मुझे यकीन है कि ये पहल एक फिट और हेल्दी लाइफ स्टाइल को अपनाने के लिए आसान और मजेदार तरीके खोजने में सभी भारतीयों को प्रेरित करेगी। इसके साथ ही एक्टर ऋषि कपूर ने भी पीएम मोदी को भी बधाई दी।

यहां देखिए करण जौहर का ट्वीट

शिल्पा शेट्टी हुई एडवाइजरी कमेटी में शामिल

इसके साथ ही इंडिया को फिट बनाने में केंद्र सरकार की मदद करते हुए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी नजर आएंगी। दरअसल एक्ट्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी की एक एडवाइजरी कमेटी का हिस्सा बनाया गया है, जोकि फिट इंडिया अभियान के लिए बनाई गई है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी अपने ट्वीट के जरिए दी। एक्ट्रेस ने लिखा- मुझे यह बताते हुए बेहद ही खुशी हो रही है कि माननीय प्रधानमंत्री जी की ओर से शुरू किए गए फिट इंडिया अभियान की एडवाइजरी समिति का मुझे सदस्‍य बनाया गया है। उम्‍मीद करती हूं कि हर भारतीय को फिट रखने के आसान तरीके ढूंढने में मैं मदद कर सकूं और इस अभियान को सफल बना सकूं।’

प्रधानमंत्री पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी से पहले रिलीज हो चुकी उनकी वेब सीरीज, 2018 में आई थी डॉक्यूमेंट्री

यहां देखिए पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ा हुआ वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply