प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एक्टर विवेक ओबेराय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं। आज फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज होना था, लेकिन देश पूर्व रक्षामंक्षी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अचानक निधन के बाद इसे स्थगित करना पड़ा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इसे पार्टी मुख्यालय में रिलीज करने वाले थे।
फिल्म क्रिटीक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में विवेक ओबेराय प्रधानमंत्री के कई किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में वह 9 लुक में दिखाई दे रहे हैं। जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघर्ष के दिनों से लेकर अब तक के सफर को बयां कर रहे हैं।
यहां देखिए तरण आदर्श का फेसबुक पोस्ट…
पहले पोस्टर रिलीज के साथ ही चर्चा
यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। इस फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म रिलीज की तारिख का ऐलान किया है। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं। इसे उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है जबकि संदीप एस सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेराय ने इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था, तबसे फिल्म चर्चा में है।
27 भाषाओं में फिल्म का पोस्टर रिलीज
फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में हो रही है। फिल्म का पहला पोस्टर जनवरी की शुरुआत में ही 27 भाषाओं में रिलीज किया गया था। फिल्म में बोमन ईरानी, पंकज जोशी और प्रशांत नारायण जैसे बड़े एक्टर में मुख्य भूमिका दिखाई देंगे।
पीएम मोदी पर वेब सीरिज
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की इस बायोपिक से पहले पीएम मोदी पर बनाई गई इरोस नाउ की वेब सीरीज ‘मोदी’रिलीज होने होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन इस इसकी रिलीज डेट की घोषणा होने के बाद मोदी सीरिज कब रिलीज होगी, कहा नहीं जा सकता। इस वेब सीरीज के 10 पार्ट होंगे। यह वेब सीरीज अप्रैल में रिलीज होगी।
यहां देखिए फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ से जुड़ा वीडियो…