पीएम नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को होगी रिलीज, एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कहा- फिल्म का विरोध कर रहे हैं पॉवरफुल लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' अब 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने ट्विटर के जरिए इसकी नई रिलीज डेट को बताया है।

नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म के पोस्टर में विवेक ओबरॉय (फोटो: इंस्टाग्राम)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ अब 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने ट्विटर के जरिए इसकी नई रिलीज डेट को बताया है। उन्होंने लिखा,’पीएम नरेंद्र मोदी आधिकारिक तौर पर 11 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी।’ हालांकि इससे एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी के फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे इस फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ा रहे हैं, जबकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को लेकर कहा था कि सर्टिफिकेशन और एग्जामिनेशन की प्रकिया अभी चल रही है।

शुक्रवार को फिल्म को हरी झंडी मिल गई है। जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को नहीं बढ़ाया गया है। इस मौके पर फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि फिल्म का विरोध उनकी इच्छाशक्ति को नहीं दबा शक्ति। उन्होंने कहा कि फिल्म और उनके विरोध में सुप्रीम कोर्ट के पॉपुलर वकीलों सहित कई पॉवरफुल लोग खड़े हैं। इससे वह फिल्म की रिलीज डेट तो टलवा सकते हैं लेकिन रोक नहीं सकते हैं।

विवेक ओबेरॉय ने किया न्यायापलिका और समर्थकों का धन्यवाद

विवेक ओबेरॉय ने कहा कि वह भारतीय न्यायपालिका को उन्हें न्याय देने के लिए धन्यवाद करते हैं। उन्होंने फिल्म का समर्थन करने वाले लोगों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और प्रयास से ‘पीएम नरेंद्र मोदी‘ बनी है। फिल्ममेकर्स चाहते थे कि ये 5 अप्रैल को रिलीज हो लेकिन कई लोगों ने इसके साथ परेशानियां खड़ी कर दी, लेकिन अब 11 अप्रैल को रिलीज करने की कोशिश करेंगे।

फिल्म पर लगा चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप

आपको बता दें कि फिल्म को उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के पोस्टर रिलीज से ही विवाद शुरू हो गया था। जब फिल्म की रिलीज डेट सामने आई तो विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले फिल्म को 5 अप्रैल के दिन रिलीज करने का मकसद मतदाताओं को प्रभावित करने की मंशा है। कांग्रेस और विपक्षी दलों के चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोपों के बाद विवेक ओबेरॉय चुनाव आयोग के सामने भी पेश होना पड़ा।

यहां देखिए फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का ट्रेलर…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।