लोकसभा चुनाव खत्म होते ही इरोस नाऊ पर लौटी पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी वेब सीरीज ‘मोदी: जर्नी ऑफ अ कॉमन’

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चलते पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर बनी वेब सीरीज 'मोदी: जर्नी ऑफ अ कॉमन' (Modi: Journey Of A Common Man) पर रोक लगा दी गई थी।

  |     |     |     |   Published 
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही इरोस नाऊ पर लौटी पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी वेब सीरीज ‘मोदी: जर्नी ऑफ अ कॉमन’
पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी वेब सीरीज इरोस नाऊ पर रिलीज की गई है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान पूरा हो चुका है। कुछ ही घंटों में नतीजों का ऐलान (Lok Sabha Elections 2019 Results) होने वाला है। 19 मई को आखिरी चरण के लिए वोट डाले गए थे। चुनाव के नतीजे फिलहाल कुछ भी हों, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अब बड़े पर्दे से लेकर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी छाने के लिए तैयार हैं।

प्रधानमंत्री पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ (PM Narendra Modi Movie) 24 मई को रिलीज हो रही है, लेकिन उससे पहले उनपर बनी वेब सीरीज ‘मोदी: जर्नी ऑफ अ कॉमन’ (Modi: Journey Of A Common Man) की एक बार फिर ‘इरोस नाऊ’ पर स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव के एहतियातन इस वेब सीरीज पर रोक लगा दी गई थी। मतदान पूरा होते ही एक बार फिर यह सीरीज ‘इरोस नाऊ’ पर स्ट्रीम हो रही है।

मंगलवार से पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग शुरू की गई है। अभी तक इसके पांच एपिसोड लॉन्च हो चुके हैं। शेष पांच एपिसोड को रिलीज किया जाना बाकी है। इरोस ग्रुप की चीफ कंटेंट ऑफिसर रिद्धिमा लुल्ला ने बताया कि सीरीज के छठवें और सातवें एपिसोड को 23 मई को रिलीज करने का फैसला लिया गया है। यह एपिसोड पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, गुजराती और कन्नड़ में रिलीज होंगे। बाकी एपिसोड्स को भी जल्द रिलीज किया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी की वेब सीरीज ‘मोदी: जर्नी ऑफ अ कॉमन’ में इस्तेमाल की गई हैं उनके द्वारा लिखीं कविताएं

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं उनका किरदार, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, देखिए वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply