Sushant Singh Rajput demise: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की देहांत की खबर से पूरी दुनिया मर्माहत है और सभी के मन में सिर्फ एक ही सवाल हैं कि आखिर क्यों? तुमने ऐसे किया। आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने आज अपने मुंबई स्तिथ बांद्रा के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Sushant Singh Rajput suicide) की है। कहा जा रहा हैं कि वे डिप्रेशन में थे। उनके करीब लोग सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे है। कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने दुख जताया है और लिखा हैं कि ” स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा, बात करूँगा, ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए? उफ़😢
“तुम गए क्या शहर सूना कर गए,
दर्द का आकार दूना कर गए..!
स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़😢
“तुम गए क्या शहर सूना कर गए,
दर्द का आकार दूना कर गए..!”#SushantSinghRajput pic.twitter.com/fasJ7se2P6— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 14, 2020
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पटना के रहिवासी है। 21 जनवरी 1986 को जन्मे सुशांत ने एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया है।
सुशांत ने ‘काय पो छे!’ में मुख्य अभिनेता थे और उनके अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी। इसके बाद सुशांत ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे। सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में भी उनका किरदार निभाया था।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: