अजय देवगन की तरह स्टंट करना इस मध्‍य प्रदेश के पुलिस अफसर मनोज यादव को पड़ा भारी, इतनी रकम का जुर्माना भरना पड़ा

फिल्‍म 'फूल और कांटे' (Phool Aur Kaante) में अजय देवगन ज‍िस तरह दो मोटरसाइकिलों पर चढ़कर एंट्री लेते हुए नजर आए थे, ठीक उसी तरह मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक पुलिसवाले मनोज यादव (Manoj Yadav) ने भी कुछ ऐसा ही करने को ट्राय किया लेकिन उनको ऐसा करना भारी पड़ गया।

एक्टर अजय देवगन की तरह स्टंट करना इस मध्‍य प्रदेश के पुलिस अफसर मनोज यादव को पड़ा भारी

बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन (Ajay Devgn) हमें कई फिल्मो के जरिए स्टंट्स दिखा चुके है। जिसे कई बार उनके फैन्स को भी करता देखा गया है। आपको याद हो अजय ने अपनी पहली फिल्म से ही अपने स्टंट का जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। हालही में मध्‍य प्रदेश के एक पुलिसवाले को अजय देवगन का स्‍टंट करना काफी भारी पड़ गया है। दरअसल फिल्‍म ‘फूल और कांटे’ (Phool Aur Kaante) में अजय देवगन ज‍िस तरह दो मोटरसाइकिलों पर चढ़कर एंट्री लेते हुए नजर आए थे, ठीक उसी तरह मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक पुलिसवाले मनोज यादव (Manoj Yadav) ने भी कुछ ऐसा ही करने को ट्राय किया लेकिन उनको ऐसा करना भारी पड़ गया। इस स्टंट वाली वीडियो क्लिप सोशल मीडिया वायरल होते ही उनपर मुसीबत की लहर आ गई।

इस वायरल वीडियो में मनोज यादव नाम का ये पुलिस वाला अजय देवगन की तरह स्‍टंट करता हुआ नजर आ रहा है। मनोज यादव मध्‍यप्रदेश के दमोह ज‍िले के नरसिंहगढ़ पुलिस स्‍टेशन के इन-चार्ज हैं। इस वीडियो में मनोज दो कारों के ऊपर खड़े होकर बैलेंस बनाते हुए नजर आ रहे हैं। स्टंट करते हुए इस वीडियो को अजय देवगन की फिल्म सिंघम का टाइटल ट्रैक का म्यूजिक दिया गया है। मालूम हो, अजय देवगन ने यह स्टंट 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ में किया था। जिसके बाद दुबारा वैसा ही स्टंट फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न्‍स’ में किया। जिसे दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया था।

सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिसवाले के इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं आईं और मनोज पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए उन्‍हें भविष्‍य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई है। सोशल मीडिया पर ये क्लिप काफी वायरल हुई, जिसके बाद सीनियर अधिकारियों ने इसपर एक्‍शन लिया। बता दे, सागर इलाके के इंस्‍पेक्टर जनरल अनिल शर्मा ने दमोह के एसपी हेमंत चौहान को इस पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया था। जांच के बाद सब इंस्‍पेक्‍टर को 5000 के जुर्माने के साथ ही चेतावनी देकर ऐसी गलती दोबारा न करने को कहा गया है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: