प्रकाश झा नही चाहते कोई कॉन्ट्रोवर्सी! ट्रेलर रिलीज़ के पहले अपनी वेब सीरीज़ ‘आश्रम’ के साथ जारी किया डिस्क्लेमर

राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को अपने फिल्मो के जरिये उजागर करनेवाले, समाज मे हो रही बुराइयो को बड़े पर्दे पर लाकर लोगो तक साक्षात करवानेवाले डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) बहुत ही जल्द लेकर आ रहे हैं वेबसीरिस 'आश्रम' (Aashram)!

राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को अपने फिल्मो के जरिये उजागर करनेवाले, समाज मे हो रही बुराइयो को बड़े पर्दे पर लाकर लोगो तक साक्षात करवानेवाले डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) बहुत ही जल्द लेकर आ रहे हैं वेबसीरिस ‘आश्रम’ (Aashram)

जी हां ,धर्म गुरुओं की नीतिओ और कूटनीतियों की पृष्ठभूमि पर बनी इस वेब सीरीज़ की कमान संभाली हैं खुद डायरेक्टर प्रकाश झा ने। चूंकि ये एक बहुत ही सवेंदनशील विषय हैं और आगे चलकर इसपर कोई विवाद न खड़ा हो इसीलिए इस वेब सीरीज के ट्रेलर रिलीज के पहले डायरेक्टर प्रकाश झा ने डिस्क्लेमर जारी किया हैं। जहां पर उन्होंने अपने भावना को प्रकट किया हैं।

यह एक वीडियो है जिसमें कहा गया है, “हम सभी धर्मगुरुओं और उनकी स्थापना का नतमस्तक सम्मान करते हैं। अपने देश में सभी मान्य एवं प्रचलित धर्म-पंथ, विचार, संस्कृति एवं परम्परा हमारी धरोहर है और हमें उनपर गर्व है। लेकिन, यदा कदा इस गौरवशाली धरोहर का कुछ लोग विकृत प्रयोग कर समाझ के भोले भाले विश्वासी लोगों का शोषण करते हैं और हमारे पूज्य, सच्चे, सम्मानीय धर्मगुरुओं की महान स्थापना को दूषित कर उन्हें बदनाम करते हैं। आश्रम की काल्पनिक  कहानी इसी विषय पर एक प्रयास है।”

बताए चलें कि आश्रम में बोबी देओल, अदिति पोहनकर, चन्दन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका जैसे कई कलाकर हैं। 28 अगस्त 2020 को एम क्स प्लेयर पर ‘आश्रम’ वेब सिरिस को रिलीज किया जाएगा।

देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!