दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री प्रणिता सुभाष बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। प्रणिता सुभाष, अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। फिल्म में इनके अलावा, संजय दत्त, रान दग्गुबती, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा और एम्मी विर्क लीड रोल में हैं। इन सबके किरदार का खुलासा फिल्ममेकर्स ने पहले ही कर दिया है। लेकिन अभी तक प्रणिता सुभाष के किरदारा का खुलासा नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि प्रणिता सुभाष ने जूनियर एनटीआआर, महेश बाबू, पवन कल्याण और सूर्या सहित लगभग साउथ के सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं। प्रणिता सुभाष ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों के बाद हिंदी सिनेमा की तरफ रुख किया है। इसके अलावा वह पिछले साल आयुष्मान खुराना के वीडियो सॉन्ग ‘चन किथा गुजारी रात’ में भी नजर आई थी।
अजय देवगन निभाएंगे इस व्यक्ति का किरदार
अजय देवगन की फिल्म भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया का ऐलान हाल ही में हुआ है। ये एक बायोपिक है। इसमें स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में अजय देवगन लीड रोल में दिखाई देंगे। विजय कार्णिक साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के हीरो रहे हैं। फिल्म में उनकी लाइफ और संघर्ष को दिखाया जाएगा। फिल्म अगले साल 14 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म को अभिषेक दुधैया डायरेक्ट कर रहे हैं।
इस घटना पर आधारित फिल्म
यह फिल्म 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। युद्ध के दौरान स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे। उस समय भारतीय वायुसेना के विमान यहीं से पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे थे। पाकिस्तान ने भुज की इस हवाई पट्टी पर बम गिराकर इसे तबाह कर दिया था। जिसके बाद विजय कार्णिक ने अपने दो अफसरों और गांव की 300 महिलाओं की मदद से हवाई पट्टी को फिर से ठीक किया था ताकि सेना यहां फिर से विमानों का संचालन कर सके और पड़ोसी मुल्क को मात दे सके। उनके इस कदम को भारत को इस जंग में जीत दिलाने में अहम माना जाता है।
यहां देखिए अजय देवगन का उम्र को लेकर क्या जवाब दिया…