पीएम नरेंद्र मोदी में नजर आ चुके एक्टर प्रशांत नारायणन हुए गिरफ्तार, एक्टर पर लगा ये आरोप

फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मर्डर 2 (Murder 2) में नजर आ चुके एक्टर प्रशांत नारायणन ( Prashant Narayanan) और उनकी पत्नी को धोखा-धड़ी के केस में गिरफ्तार किया गया है।

प्रशांत नारायणन धोखाधड़ी केस में गिरफ्तार किए गए(फोटो:ट्विटर)

फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मर्डर 2 (Murder 2) में नजर आ चुके एक्टर प्रशांत नारायणन ( Prashant Narayanan) और उनकी पत्नी को धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। ये दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। प्रशांत केरल निवासी हैं और उनकी पत्नी बंगाली हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी की सूचना केरल पुलिस ने दी है।

आईएएनएस से बातचीत करते हुए केरल के पुलिस अधिकारी ए प्रताप ने बताया, ‘ये एक धोखाधड़ी (Prashant Narayanan Cheating Case) का केस है, जिसके शिकायकर्ता थॉमस पैनिकर हैं। थॉमस मलयालम फिल्म निर्माता है, उनकी साल 2017 में आई एक फिल्म में प्रशांत नारायणन ने अहम किरदार निभाया था। फिल्म के बाद दोनों एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानने लगे थे।

ए प्रताप ने आगे बताया-

पैनिकर और प्रशांत नारायणन की दोस्ती के बाद एक्टर ने उन्हें बताया कि उनकी पत्नी के पिता की मुंबई में एक कंपनी है और अगर उन्होंने इसमें निवेश किया, तो वह वहां के निर्देशक बन सकते हैं। पैनिकर ने इस कंपनी में करीब 1.20 करोड़ रुपये निवेश किए, लेकिन इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है।

अफसर प्रताप ने इस मामले की छानबीन के बारे में बताया कि शिकायत के बाद वे केरल पुलिस के सात अफसरों की टीम लेकर मुंबई पहुंचे। तीन दिन की निगरानी के बाद प्रशांत को पकड़ने में सफल रहे। प्रशांत और उनकी पत्नी को ट्रांसिट वारंट पर केरल ले जाया गया है। थालास्सेरी अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों को 20 सितंबर पर न्यायिक रिमांड में रहने की मंजूरी दी है।’ बता दें कि प्रशांत हिंदी के अलावा, तमिल और मलयालम फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं।

कॉमेडियन कीकू शारदा और उनके पिता के खिलाफ दर्ज हुई FIR, लगा 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।