Prasthanam Movie: फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज- ‘गद्दी विरासत से नहीं, काबिलियत से मिलती है’

प्रस्थानम फिल्म (Prasthanam Movie) का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में संजय दत्त (Sanjay Dutt), मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, अली फजल और सत्यजीत दुबे नजर आ रहे हैं।

प्रस्थानम फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हो रही है। (फोटो- ट्विटर)

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म प्रस्थानम (Prasthanam Movie) का फर्स्ट लुक पोस्टर शुक्रवार को रिलीज हो गया है। पोस्टर में बॉलीवुड के ‘बाबा’ के अलावा मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, अली फजल और सत्यजीत दुबे एकदम धांसू लुक में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हो रही है।

प्रस्थानम फिल्म के पोस्टर में एक दमदार डायलॉग भी लिखा है, ‘यह गद्दी विरासत से नहीं, काबिलियत से मिलती है।’ पोस्टर में सभी कलाकार इंटेंस लुक में दिख रहे हैं। संजय दत्त ने इसे इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, ‘मिलिए बलदेव प्रताप सिंह और उसकी फैमिली से।’ पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट (20 सितंबर, 2019) भी लिखी है।

संजय दत्त ने शेयर किया फर्स्ट लुक पोस्टर…

बताते चलें कि बीती 29 जुलाई को प्रस्थानम फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। ‘संजय सुनील दत्त प्रोडक्शंस’ अकाउंट से यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस टीजर को अभी तक 45 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। यह फिल्म संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है।

गौरतलब है कि ‘प्रस्थानम’ साल 2010 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक है। साउथ के मशहूर फिल्ममेकर देवा कट्टा ने इसका निर्देशन किया था। हिंदी रीमेक का डायरेक्शन भी देवा ने ही किया है। संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ‘प्रस्थानम’ की निर्माता हैं। फिल्म को लेकर एक विवाद भी सामने आया था।

दरअसल फिल्ममेकिंग से जुड़ी कंपनी ‘शेमारू एंटरटेनमेंट’ का दावा है कि प्रस्थानम फिल्म के हिंदी रीमेक बनाने संबंधी सभी राइट्स उनके पास सुरक्षित हैं। ऐसे में संजय दत्त और ‘प्रस्थानम’ के मेकर्स द्वारा बनाई गई यह फिल्म पूरी तरह से अवैध है। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट केतन मारू ने कहा था कि वह इस मामले में फिल्ममेकर्स से बातचीत को तैयार हैं।

संजय दत्त को जन्मदिन पर भिजवाया ऐसा ‘तोहफा’, गुस्से से आगबबूला हुए ‘बाबा’

देखिए प्रस्थानम फिल्म का टीजर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।