Prasthanam Movie: प्रस्थानम के 2 नए पोस्टर हुए लॉन्च, जैकी श्रॉफ और अली फजल का दिखा ऐसा दमदार लुक

फिल्म प्रस्थानम (Prasthanam Movie) के आज 2 नए पोस्टर और लॉन्च हुए हैं। इसमें एक पोस्टर एक्टर अली फजल और दूसरा जैकी श्रॉफ का है। जैकी श्रॉफ के धांसू लुक को दिखाया गया है। अली फजल काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं।

  |     |     |     |   Updated 
Prasthanam Movie: प्रस्थानम के 2 नए पोस्टर हुए लॉन्च, जैकी श्रॉफ और अली फजल का दिखा ऐसा दमदार लुक
फिल्म प्रस्थानम के पोस्टर में जैकी श्रॉफ और अली फजल। (फोटोः ट्विटर)

संजय दत्त स्टारर की फिल्म प्रस्थानम (Prasthanam Movie) के आज दो पोस्टर और लॉन्च हुए हैं। इसमें एक पोस्टर एक्टर अली फजल और दूसरा जैकी श्रॉफ का है। इससे पहले भी फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। फिल्म फर्स्ट लुक पोस्टर शुक्रवार 16 अगस्त को रिलीज किया गया था। इसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt Films), मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, अली फजल और सत्यजीत दुबे दमदार लुक में दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।

प्रस्थानम के आज लॉन्च हुए पोस्टर में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff Poster) के धांसू लुक को दिखाया गया है। पोस्टर में जैकी श्रॉफ के बाल काफी लंबे हैं और खुले हुए हैं। उनके हाथ में एक कटारनुमा हथियार है। इस लुक को देखकर लगता है कि वह किसी पर हमला करने वाले हैं। इस पोस्टर में जैकी श्रॉफ के साइड में द लॉयल गार्ड लिखा है। यानी वह फिल्म में किसी के अंगरक्षक बने हुए हैं।

ऐसे दिख रहे हैं अली फजल

वहीं, दूसरे पोस्टर अली फजल (Ali Fazal Poster) का है। इस लुक में अली फजल काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं। वह किसी गहरी सोच में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। उनकी आंखे काफी बड़ी-बड़ी दिखाई दे रही हैं। पोस्टर में अली फजल के बगल द एर लिखा है, जिसका मतलब उत्तराधिकारी होता है।

तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक

प्रस्थानम साल 2010 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक है। साउथ के मशहूर फिल्ममेकर देवा कट्टा ने इसको डायरेक्ट किया था। हिंदी रीमेक का डायरेक्शन भी देवा कट्टा ने ही किया है। संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पत्नी मान्यता दत्त ‘प्रस्थानम’ की प्रोड्यूसर हैं।

संजय दत्त को जन्मदिन पर भिजवाया ऐसा ‘तोहफा’, गुस्से से आगबबूला हुए ‘बाबा’

यहां देखिए,  फिल्म प्रस्थानम का टीजर…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply