प्रतीक बब्बर की कार से टक्कर, पुलिस को ब्लड सैम्पल देने से किया इनकार

प्रतीक बब्बर पर तेज और लापरवाही से ड्राइविंग करने का चार्ज लगा है।आरोप लगा है कि उनके कार से एक्सीडेंट भी हुआ है। गोवा पुलिस द्वारा जांच तेज कर दी गई है।

  |     |     |     |   Updated 
प्रतीक बब्बर की कार से टक्कर, पुलिस को ब्लड सैम्पल देने से किया इनकार

प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) पर तेज और लापरवाही से ड्राइविंग करने का चार्ज लगा है। इसके साथ ही आरोप लगा है कि उनके कार से एक्सीडेंट भी हुआ है। इसके बाद गोवा पुलिस द्वारा जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मामले को लेकर प्रतीक बब्बर से ब्लड सैंपल मांगा गया है। लेकिन प्रतीक ने पुलिस को जांच के लिए ब्लड सैम्पल देने से साफ मना कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस उनका ब्लड सैम्पल जांच के लिए मांग रही है। ताकि पता लगा सके कि प्रतीक एल्कोहॉल के नशे में तो ड्राइविंग नहीं कर रहे थे। अभिनेता पर बीती शाम पणजी-मापुसा हाइवे पर अपनी कार से एक स्कूटर को टक्कर मारने और धमकी देने का भी आरोप है। अब इसके बाद प्रतीक की मुश्किल थोड़ी बढ़ गई है। देखना है कि पुलिस इसके बाद क्या कदम उठाती है।

इस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पोर्वोरिम पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर परेश नायक ने बताया, ‘जब प्रतीक बब्बर को मेडिकल परीक्षण के लिए मापुसा टाउन स्थित एसिलो हॉस्पिटल ले जाया गया तो उन्होंने ब्लड सैम्पल देने से मना कर दिया।’ उन्होंने आगे कहा कि उनके खिलाफ मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है। हालांकि अभी इस मामले की जांच हो रही है। ऐसे में इंडियन पैनल कोड के तहत धमकी देने का मामला भी दर्ज हो सकता है। पुलिस ने आज प्रतीक को पूछताछ के लिए बुलाया था।

प्रतीक ने भी दर्ज कराई शिकायत
दूसरी ओर, प्रतीक ने कोरिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके स्कूटर से उनकी कार की विंडो शील्ड चूर-चूर हो गई। पुलिस ने जांच के लिए कार को सीज कर दिया है। प्रतीक इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘छिछोरा’ में काम कर रहे हैं। वह पिछली बार ऋषि कपूर और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ‘मुल्क’ में नजर आए थे।

वीडियो देखें…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रवि गुप्ता

पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.

ravi.gupta@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply