PM मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत को दी श्रद्धांजलि, राजनाथ सिंह, उद्धव ठाकरे और सचिन तेंदुलकर ने भी जताया दुख

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की देहांत की खबर से पूरी दुनिया मर्माहत है और सभी के मन में सिर्फ एक ही सवाल हैं कि आखिर क्यों? तुमने ऐसे किया। बॉलीवुड के साथ-साथ खेल जगत और राजनीती के बड़े नेताओं ने भी सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि दी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी सुशांत के मौत पर दुख जताया है।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की देहांत की खबर से पूरी दुनिया मर्माहत है और सभी के मन में सिर्फ एक ही सवाल हैं कि आखिर क्यों? तुमने ऐसे किया। बॉलीवुड के साथ-साथ खेल जगत और राजनीती के बड़े नेताओं ने भी सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि दी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी सुशांत के मौत पर दुख जताया है।

PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ट्वीट में लिखते है, “सुशांत सिंह राजपूत…एक प्रतिभाशाली युवा अभिनेता बहुत जल्दी चले गए। उनके अभिनय ने कई लोगों को प्रेरित किया। कई यादगार परफॉर्मेंस वो अपने पीछे छोड़ गए। उनके निधन से स्तब्ध हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाए हैं। ओम शांति..’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajanth Singh) ने ट्वीट में लिखा, हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है। उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल था। उनका यूँ चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है। ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।

Sushant Singh Rajput Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाई गम की लहर, अक्षय कुमार और सोनू सूद ने दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्वीट में लिखा, “सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। भगवान उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रियजनों को शक्ति दें।”

सचिन तेंदुलकर ने भी दी श्रद्धांजलि।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पटना के रहिवासी है। साल 2000 में उनका पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। सुशांत के पिता है, बड़ा भाई और 2 बहन।

Sushant Singh: डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत, कुछ दिन पहले अपनी मां को याद कर पोस्ट में लिखी थीं ये बातें

सुशांत ने ‘काय पो छे!’ में मुख्य अभिनेता थे और उनके अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी। इसके बाद सुशांत ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे। सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में भी उनका किरदार निभाया था।

21 जनवरी 1986 को जन्मे सुशांत ने एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: