शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ को लेकर इन दिनों काफी वयस्त चल रहें है। इसके बावजूद उनका हालही में एक ऐसा वीडियो सामने आया। जिसे देखकर देश के प्रधानमंत्री ने उन्हें शुक्रिया बोला। दरअसल शाहरुख खान ने स्वच्छ भारत अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वो लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करते दिखाईं दे रहे हैं।
शाहरुख खान के इस वीडियो को प्रधानमंत्री ने देखकर ना सिर्फ इसे रिट्वीट किया। बल्कि इसके साथ ही उन्हें शुक्रिया भी कहा। वीडियो में शाहरुख खान लोगों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारी के बारें में बताते हुए दिखाईं दे रहें हैं।
बौने के किरदार को लेकर उत्सुक
बताते चलें कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ को लेकर काफी उत्सुक हैं। ये फिल्म उनके दिल के काफी करीब मानी जा रही है। इस फिल्म में शाहरुख एक बौने के किरदार में नजर आएंगे। शाहरुख ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर अपने फैंस से ट्वीट के जरिए अपना अनुभव साक्षा किया था। शाहरुख ने ट्वीट पर लिखा, वो केवल फिल्म में काम ही नहीं कर रहे हैं बल्कि इसे पूरी तरह से जी रहे हैं।
पीएम मोदी ने शाहरुख खान का वीडियो किया था शेयर…
उन्होंने अपना सबसे अच्छा अनुभव शेयर करते हुए बताया कि वो फिल्म में किरदार को प्ले करते हुए एक बच्चे की तरह होते जा रहे हैं। उनके साथ इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी हैं।
वहीं कुछ दिनों पहले शाहरुख खान स्पेशली चैलेंज एथलीट्स को पैरालंपिक में रवाना किए जाने से पहले आयोजित एक समारोह का हिस्सा बनें थे। इस दौरान उन्होंने सबको शुक्रिया कहने के साथ-साथ अपने बचपन से जुड़े कुछ किस्सों को साझा किया।
अपने अकाउंट पर शाहरुख ने की थी ये तस्वीर शेयर…
शाहरुख खान ने कहा, ‘मेरी बचपन की यही चाहत थी कि मैं भी स्पोर्ट्स मैन बन जाऊं। मैं फुटबॉल खेलता था। क्रिकेट भी खेलता था। एथलेटिक्स में भी भाग लेता था। मैं खेल में बहुत अच्छा नहीं था, लेकिन कोशिश लगातार करता रहता था।’