ट्विटर पर क्यों लिखा गया Shame ऑन यू प्रियंका…

प्रियंका चोपड़ा के शो से भारतियों में नाराज़गी है

प्रियंका चोपड़ा के शो से भारतियों में नाराज़गी है

प्रियंका चोपड़ा के लिए एक के बाद एक नई मुश्किलें आ रही हैं| एक तरफ जहाँ ‘क्वांटिको 3’ की खराब रेटिंग की वजह से ये शो जल्द ही बंद होने जा रहा है वहीँ अब इसके एक एपिसोड की वजह से प्रियंका चोपड़ा बहुत ही ट्रोल हो रही हैं| दरअसल इन सब की शुरुआत हुई ‘द ब्लड ऑफ रोमियो’ नाम के एपिसोड से| जिसमें प्रियंका चोपड़ा का एक ऐसा सिन है जिससे लोग हैरान है| यहाँ तक की ट्विटर पर लोगों ने #shameonyou प्रियंका लिख कर हैशटैग बनाया है|

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर इस एपिसोड में ऐसा क्या है तो आपको बता दूँ इस एपिसोड में न्यूयॉर्क को परमाणु बम से उड़ाने की साजिश के बारे में पता चलता है एक तरफ जहाँ सभी पाकिस्तान पर ऊँगली उठा रहे होते हैं तो अलेक्स का किरदार निभा रही प्रियंका चोपड़ा जो एक एफबीआई एजेंट हैं पता लगाती हैं की ये करने वाला पाकिस्तानी नहीं बल्कि हिंदुस्तानी है|

यहाँ देखिये कैसे ट्रोल हुई प्रियंका-

Shatrughan Sinha
@AsliShotgun
Latest episode of Quantico is about Hindu men with Rudraksh .. who are identified as Indian nationalists with knowledge of Indian government planning a Nuclear attack and blaming Pakistan and the Great priyanka chopra with FBI team stops it .. #Shame #ShameonyouPriyankaChopra

आपको बता दें इस एपिसोड में जब एक शख्स को आतंकी हमले के संदेह में पकड़ा जाता है, तो उसके पास से एक रुद्राक्ष की माला प्रियंका चोपड़ा को मिलती है| इसके बाद प्रियंका उसकी असलियत बताते हुए कहती है कि ये पाकिस्तानी नहीं बल्कि इंडियन नेशनलिस्ट हैं जो हमले के जरिये पाकिस्तान को बदनाम करना चाहता हैं|

देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है| प्रियंका पर आरोप है की वो भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रही हैं| इस एपिसोड का प्रसारण पहली जून को हुआ था|

यहाँ देखिये एक दूसरे यूज़र का मैसेज-

Ayush Kothari
@kotharisaaheb
I don’t follow #Quantico, and after seeing what @priyankachopra #Quantico has shown (India planning a Attack and blaming pkaistan).. are you serious??..
Do you even know what are you doing, just for the sake of money you are putting your selfishness your greed before nation

आपको बता दें ऐसा कहा जा रहा है की प्रियंका ने पैसे के लिए अपने देश के खिलाफ बोलने को तैयार हो गयी|

आप इस पूरे मामले पर क्या कहेंगे? नीचे कमेंट्स में बताना मत भूलिए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।