प्रियंका चोपड़ा को पसंद आया फिल्म खानदानी शफाखाना का ट्रेलर, ‘देसी गर्ल’ ने की भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की तारीफ

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह और वरुण शर्मा की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' (Khandaani Shafakhana Movie) का ट्रेलर काफी पसंद आया। 'देसी गर्ल' ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा द्वारा फिल्म में किए गए काम की तारीफ की है।

'खानदानी शफाखाना' फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), बादशाह (Badshah) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ (Khandaani Shafakhana Movie) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया और उन्होंने फिल्म में अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) द्वारा किए गए काम को काफी सराहा।

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘सिद्धार्थ चोपड़ा, तुमने इस फिल्म में जो काम किया है उसे लेकर मैं बहुत खुश हूं और बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। खानदानी शफाखाना के ट्रेलर से काफी इंप्रेस हूं। सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह, वरुण शर्मा और टीम को बहुत शुभकामनाएं। इंतजार नहीं कर सकती।’ फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि सिद्धार्थ चोपड़ा इस फिल्म से किस तरह जुड़े हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर की फिल्म और भाई की तारीफ…

बताते चलें कि ‘खानदानी शफाखाना’ फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा बेबी बेदी नाम की युवती का किरदार निभा रही हैं, जिसे मजबूरन अपने मामाजी का खानदानी शफाखाना (सेक्स क्लीनिक) चलाना पड़ता है। बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे बादशाह इस फिल्म में पंजाब के मशहूर सिंगर का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में वरुण शर्मा एक बार फिर अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।

फिल्म में अन्नू कपूर, नादिरा बब्बर और कुलभूषण खरबंदा अहम किरदारों में नजर आएंगे। शिल्पी दासगुप्ता इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसी दिन दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा की फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ और कंगना रनौत-राजकुमार राव की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ भी रिलीज हो रही है।

शरीर को लेकर ट्रोल करने वालों को सोनाक्षी सिन्हा ने दिया करारा जवाब

देखिए ‘खानदानी शफाखाना’ फिल्म का ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।