Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने खोला बॉलीवुड का गंदा राज, दर्द बयां करते हुए कहा- काली बिल्ली कहते थे मुझे

Priyanka Chopra Interview: प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया. एक्ट्रेस ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2002 में रिलीज हुई तमिल फिल्म Thamizhan से किया था. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड की तरफ अपना कदम बढ़ाया था. इस समय को याद कर प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में उन्हें अपनी स्किन के कलर की वजह से भेदभाव झेलना पड़ा था.

Priyanka Chopra reveals being called black cat in bollywood

Bollywood News: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. वो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना खूब नाम कमा चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त अदाकारी के साथ-साथ स्टाइलिश फैंशन सेंस के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा बिजनेस वुमन भी है और वो एक ग्लोबल आइकॉन के तौर पर जानी जाती हैं. ये सब हासिल करने के प्रियंका चोपड़ा ने कड़ी मेहनत की है. लेकिन एक समय था जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके साथ बुरा व्यवहार हुआ करता था.

प्रियंका चोपड़ा ने किया अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद

दरअसल, हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Film Career ) ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया. एक्ट्रेस ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2002 में रिलीज हुई तमिल फिल्म Thamizhan से किया था. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड की तरफ अपना कदम बढ़ाया था. इस समय को याद कर प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में उन्हें अपनी स्किन के कलर की वजह से भेदभाव झेलना पड़ा था. यह भी पढ़ें:  साउथ एक्टर कृष्ण जी राव का 70 साल की उम्र में निधन, केजीएफ में यश के साथ निभाया था अहम किरदार

बताया होता था बुरा व्यवहार

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Interview) ने बताया, ‘मुझे काली बिल्ली और सांवली कहा जाता था. ‘सांवली’ का क्या मतलब होता है? वो भी उस देश में जिसमें सभी ब्राउन हैं. मुझे लगता था कि मैं सुंदर नहीं हूं. मैं सोचती थी कि मुझे दूसरों से ज्यादा कड़ी मेहनत करनी होगी, जबकि मुझे विश्वास था कि मैं अपने से हल्के स्किन कलर वाले एक्टर्स से ज्यादा टैलेंटेड थी. लेकिन उस समय मुझे लगता था कि ये सब ठीक है, क्योंकि ये नॉर्मल माना जाता था.’

प्रियंका चोपड़ा ने बताई पूरी बात 

प्रियंका चोपड़ा (Actress Priyanka Chopra) ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा- ‘जाहिर है कि ये हमारे देश के औपनिवेशिक अतीत की वजह से है. अभी ब्रिटिश राज से निकले हमें 100 साल भी पूरे नहीं हुए हैं. तो मुझे लगता है कि हम अभी भी इन चीजों को खुद से जोड़े हुए हैं. लेकिन ये हमारी पीढ़ी पर निर्भर करता है, उनके अंदर क्षमता है इन चीजों को बदलने की ताकि आने वाली पीढ़ी हमसे विरासत में सिर्फ लाइट स्किन को अच्छा मानने की सीख ना ले.’ यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: कौन है खेसारी लाल यादव की ‘बेटी’ जिसका अश्लील वीडियो हुआ वायरल? जानिए अनसुनी बातें

प्रियंका चोपड़ा अपकमिंग प्रोजेक्ट

बता दें, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra upcoming project) को सऊदी अरब के रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में देखा गया था. अपने लुक्स के चलते वो सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें प्रियंका जल्द ही फिल्म ‘लव अगेन’  में नजर आने वाली हैं. अवेंजर्स फेम डायरेक्टर जोड़ी रूसो ब्रदर्स के साथ भी प्रियंका काम कर रही हैं. रूसो ब्रदर्स की सीरीज सिटाडेल में प्रियंका, हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडन संग एक्शन करती दिखेंगी. ये सीरीज अमेजन प्राइम पर आएगी. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा के पास बॉलीवुड का भी एक प्रोजेक्ट है, वो जल्द ही फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आयेंगी. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: अक्षरा सिंह के MMS वीडियो से लेकर पवन और खेसारी लाल तक; इन विवादों में रही भोजपुरी इंडस्ट्री!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं