प्रियंका चोपड़ा ने पिता की पुण्यतिथि पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, निक जोनस के डैड ने लिखी दिल छू लेने वाली बात

प्रियंका चोपड़ा ने अपने शेयर की गई फोटो में अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस इस फोटो में एक पेड़ पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और कैमरे को देख कर मुस्कुरा रही हैं। वहीं उनके पिता उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं..

प्रियंका चोपड़ा अपने परिवार के साथ ( फोटो ; इंस्टाग्राम )

प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल आइकॉन हैं जो अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी व्यस्त हैं। इसके बावजूद प्रियंका सोशल मिडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं और हमेशा अपनी भावनाओं को अपने पोस्ट के जरिए शेयर करते रहती हैं। आज एक्ट्रेस के पिता अशोक चोपड़ा की पुण्यतिथि हैं। आज ही के दिन 2013 में प्रियंका के पिता की मौत कैंसर के कारण हो गई थी। अपने पिता को याद करते हुए एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने अपने शेयर की गई फोटो में अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस इस फोटो में एक पेड़ पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और कैमरे को देख कर मुस्कुरा रही हैं। वहीं उनके पिता उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा हैं, ‘आज से 6 साल पहले हमने ( पिता अशोक चोपड़ा ) आपको खोया था , पर ऐसा लगता हैं की वह कल का ही दिन था। मै आपको याद करती हूँ।’ उनके इस इमोशनल पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

यहाँ देखिए पोस्ट …

प्रियंका चोपड़ा के ससुर केविन जोंस ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा हैं, ‘ हम सब तुम्हारे साथ हैं। कोई भी तुम्हारे पिता की जगह नहीं ले सकता हैं। लेकिन हमारा प्यार और सपोर्ट हमेशा तुम्हारे साथ हैं।’ वहीं प्रियंका के पति निक जोन्स ने दिल के इमोज के साथ अपनी प्रतिक्रिया इस पोस्ट पर जाहिर की हैं। एक्ट्रेस के पोस्ट पर टीवी फेम हिना खान ने कमेंट करते हुए लिखा हैं ‘मुझे याद हैं जो आपने अपने पिता की कहानी मुझसे शेयर की थी। मैं करती हूँ की उनकी आत्मा को हमेशा शान्ति मिले।’

यहाँ देखिए वीडियो …

 

रत्नेश मिश्रा :बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना था. इसे पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन खबरों के प्रति ललक ने जर्नलिस्ट बना दिया. बीटेक के बाद जर्नलिज्म किया. उसके बाद अब पत्रकारिता में ही मन रम गया है.