साल 2018 जाते-जाते फिल्मों के दीवानों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। मोदी सरकार (Modi Govt) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की मांग पर फिल्मों के टिकट पर लगने वाले गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को कम करने का फरमान सुनाया है। सरकार के इस फैसले से बॉलीवुड जगत में खुशी की लहर है। मांग पूरी होने पर प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur) ने मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया है।
शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई सामानों व अहम सेवाओं पर से टैक्स कम करने का फरमान जारी किया गया है। फिल्मों के टिकट पर लगने वाले एंटरटेनमेंट टैक्स को भी कम कर दिया गया है। नई दरों के अनुसार, 100 रुपए से कम के टिकट पर अब 12 प्रतिशत जीएसटी देना होगा। पहले यह दर जीएसटी के 18 फीसदी वाले स्लैब में आती थी। इसके साथ ही 100 रुपए से ज्यादा के टिकट पर अब हमें 18 फीसदी जीएसटी देना होगा। पहले यह दर 28 प्रतिशत थी।
मोदी सरकार के इस फैसले के बाद बॉलीवुड जगत में खुशी की लहर देखने को मिली। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने इस फैसले के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद दिया। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur) के साथ-साथ सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी (Prasoon Joshi), अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn), अनुपम खेर (Anupam Kher), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करण जौहर (Karan Johar) समेत तमाम फिल्मी हस्तियों ने सरकार का शुक्रिया अदा किया।
सरकार के इस फैसले से जहां फिल्मों के टिकट सस्ते हो जाएंगे तो वहीं बॉलीवुड की कमाई में भी इजाफा होगा। बताते चलें कि मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही एंटरटेनमेंट टैक्स में बढ़ोतरी की थी। जीएसटी लागू होने के बाद फिल्मों के टिकट (100 रुपए से ऊपर) को टैक्स स्लैब की सबसे उच्चतम दर (28 फीसदी) पर रखा गया था। हाल ही में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों ने टैक्स कम करने की मांग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। पीएम मोदी से आश्वासन मिलने के बाद शनिवार को जीएसटी परिषद की बैठक में मूवी टिकट के दामों पर से GST घटाने का फरमान सुना दिया गया।
देखें ये वीडियो…
देखें टैक्स कम करने को लेकर खुशी जताते हुए फिल्मी हस्तियों के ट्वीट…
Quick action and how! Within a few days of our meeting with hon. Prime Minister @narendramodi ji, the Government addressed our concern…GST for movie tickets to be reduced. A welcome move for the industry and audiences as well.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 22, 2018
Heartfelt thank you to the honorable Prime Minister @narendramodi ji for taking out time to hear us at length, discuss issues pertaining to our industry and assuring positive consideration of suggestions. pic.twitter.com/ShGfr0Jlvu
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 18, 2018
Signifcant decision #GSTCouncilMeet Good news for both cinema goers and #IndianFilmIndustry Movie tickets upto Rs. 100 which had 18% GST now brought down to 12% and the ones in the 28% slab will now be in 18% slab .Thank you PM @narendramodi for hearing us out last week .
— Prasoon Joshi (@prasoonjoshi_) December 22, 2018
Would like to thank our Prime Minister @narendramodi for the swift action on the GST rate on movie tickets….Great news at the year end! Thank you sir for your proactivity and support….. https://t.co/QEn303lBti
— Karan Johar (@karanjohar) December 22, 2018
Heartfelt thank you to Honorable PM & the Govt of India for considering the request of the film industry for reduction in GST. If Indian cinema hopes to compete in the world market then we need the support of the Govt & Administration.
This is a great 1st step in that direction.— Aamir Khan (@aamir_khan) December 22, 2018
And hey, did you know…. there’s been a revision of the GST slab on Cinema Ticket price !!!
12% for ticket rate below 100
18% for ticket rate above 100It’s a great move on the part of the government!!! #AskSimmba 👌🏾👌🏾👌🏾
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 22, 2018