जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए पूरा देश आक्रोश में हैं। लोग पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, देश के नागरिक और बॉलीवुड के स्टार ने शहीद हुए जवानों के परिवार के लिए आगे आए हैं। बॉलीवुड के सितारें आम नागरिकों के साथ ‘भारत के वीर’ अकाउंट में सहायता राशि दे जमा करवा रहे हैं।
बॉलीवुड के दबंग चुलबुल पांडे यानि सलमान खान ने अपनी एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की तरफ से शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद दी है। सलमान की इस मदद की भारत के गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर सलमान खान को धन्यवाद बोला और कहा कि वह खुद ही देखेंगे कि सलमान के बीइंग ह्यूमन से मिले चेक शहीदों के परिवारों तक पहुंचें।
यहां देखिए केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू का ट्वीट
अमिताभ बच्चन दिया पांच-पांच लाख रुपए की मदद
वही, हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि दे रहे हैं। उनके मीडिया सलाहकार ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन सभी शहीदों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये देंगे और वह फिलहाल ऐसा करने के लिए सही प्रोसेस का पता लगा रहे हैं।
फिल्म उरी की टीम ने दी एक करोड़ की मदद
इससे पहले फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की टीम ने भी पुलवामा अटैक में हुए शहीद हुए जवानों के लिए 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है। उरी की टीम ने आर्मी वेलफेयर फंड में 1 करोड़ रुपये दान किए हैं। आपको बता दें कि फिल्म ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ 2016 में उरी सेक्टर में हुए आतंकवादी हमले की घटना पर आधारित है। इसमें विक्की कौशल और यामी गौतम लीड रोल में थे।
यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो