पॉपुलर पंजाबी सिंगर और रैपर करण औजला (Karan Aujla Songs) पर कनाडा के सुरी शहर में हमला हुआ। सुरी कनाडा के ब्रिटीश कोलंबिया प्रांत का शहर है। सिंगर पर कुछ पंजाब से ताल्लुक रखने वाले गैंग ने हमला किया। बीते शनिवार को सिंगर पर अटैक करने के बाद रविवार को इस गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली, लेकिन इसके बाद वह मुकर और कहने लगे की उन्होंने ये सब नहीं किया।
करण औजला पर जब हमला (Attack on Karan Aujla) हुआ, उस वक्त संदीप रेहान और दीप जंडू उनके साथ थे। संदीप रेहान म्यूजिक कंपनी रेहान रिकॉर्ड्स के मालिक हैं। हमला करने वाले गैंग ने अपने फेसबुक पेज लिखा,’मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि संदीप रेहान और करण ओजला का हमारे भाई सुखप्रीत सिंह बुड्डा (गैंग का मुखिया) से कोई विवाद चल रहा था, जिसकी उसे जेड प्लस सिक्योरिटी मिली प्रेशर बनाने के लिए।’
गैंग के सदस्य देविंदर बंबिहा ने आगे लिखा-
कनाडा में उनके पास जेड सिक्योरिटी नहीं है। हमारे भाई सुखप्रीत बुड्डा उसे सबक सिखाने चाहते थे और उस पर कनाडा में एक ही दिन में हमले करवाए।
पंजाब का नामी गैंगस्टर है सुखप्रीत बुड्डा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पंजाब में 16 मार्च को संदीप रेहान से लगभग 20 लाख रुपए की मांग की गई थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद इंटरनेट के जरिए उन्हें वॉइस मैसेज मिला जिसमें कहा गया था कि पुलिस उन्हें हमेशा नहीं बचा सकती है,चाहे वो कनाडा में हो फिर इंडिया में। शिकायत दर्ज होने के बाद से पुलिस गैंग को ढूंढ रही है। सुखप्रीत बुड्डा पंजाब में वांटेड गैंगस्टर है।
करण ओबेरॉय रेप केस में आया नया मोड़, वकील ने अपनी क्लाइंट पर ही करवाया जानलेवा हमला
यहां देखिए, करण ओबेरॉय ने शादी का झांसा देकर किया रेप, वीडियो बनाकर वसूले पैसे…