बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ऐसे की दीपिका पादुकोण की तारीफ, तो एक्ट्रेस ने दिया ये खूबसूरत रिएक्शन

पीवी सिंधू से उनके फेवरेट एक्टर्स के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें महेश बाबू और प्रभास काफी पसंद हैं। दीपिका पादुकोण बहुत ही प्रतिभाशाली और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। इस महान खिलाड़ी के प्यारे शब्दों के लिए दीपिका पादुकोण ने रिएक्शन दिया।

दीपिका पादुकोण और पीवी सिंधू। (फोटोः इंस्टाग्राम)

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर कई फिल्मो सुपरहिट करवाया है। उनकी पद्मावत, यह जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस और राम-लीला जैसी फिल्मों ने लोगों का दिल जीता। दीपिका पादुकोण ने सिर्फ ऑडियंस ही नहीं, बल्कि दुनिया की नंबर 5 बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू भी उनकी बहुत बड़ी फैन है। उन्होंने दीपिका पादुकोण की काफी तारीफ की है। पीवी सिंधू हाल ही में, भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन चैंपियनशिप (BWF World Championship) में गोल्ड जीता है।

एक न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में पीवी सिंधू (PV Sindhu)  से उनके फेवरेट एक्टर्स के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें महेश बाबू और प्रभास (Prabhas) काफी पसंद हैं। दीपिका पादुकोण बहुत ही प्रतिभाशाली और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। इस महान खिलाड़ी के प्यारे शब्दों के लिए दीपिका पादुकोण ने रिएक्शन दिया। एक्ट्रेस ने पीवी सिंधू के इंटरव्यू के तस्वीर क्लिक की और उसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘लव यू चैंप।’

यहां देखिए दीपिका पादुकोण इंस्टाग्राम स्टोरी-

मेघना गुलजार की छपाक में दिखेंगी दीपिका पादुकोण

दुनिया की नंबर 5 बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू बीडब्ल्यू एफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं। इतना ही नहीं, पीवी सिंधु एक मात्र ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने 6 इंटरनेशल चैंपियनशिप में 5 मेडल जीते हैं। वहीं, बात करें दीपिका पादुकोण की वर्कफ्रंट की, तो एक्ट्रेस मेघना गुलजार की फिल्म छपाक(Chhapak Movie) में नजर एक्टर विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगी। फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

कपिल देव की पत्नी रोमी देव से प्रभावित हुईं दीपिका पादुकोण, तारीफ में कही ये बात

वीडियो में देखिए, जब दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह और बेबी प्लानिंग पर किया खुलासा …

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।