सुकेश चंद्रशेखर मामले में आरोपी जैकलिन फर्नांडीस के बारे में आर माधवन ने कहा- देश की छवि पर…

जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की बढ़ती मुश्किलों के बीच बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) उनके सपोर्ट में नजर आए. दरअसल, माधवन अपनी अपकमिंग फिल्म 'द राउंड कॉर्नर' के प्रमोशन इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने जैकलिन (Jacqueline Fernandez) की चर्चा करते सपोर्ट में अपनी बात कही.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें आरोपी बताया है. ईडी ने अपनी चार्जशीट में बताया कि जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और सुकेश चंद्रशेखर एक-दूसरे को पहले से जानते थे. इस मामले में एक्ट्रेस क्रिमिनल है. ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को कई महंगे तोहफे दिए. हालांकि इस मामले में अभी तक जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को गिरफ्तार नहीं किया गया है. एक्ट्रेस को देश छोड़कर जाने की अनुमति नहीं है. इस मुश्किल घड़ी में एक्टर आर माधवन (R Madhavan) जैकलिन के सपोर्ट में नजर आये.

समर्थन में आये :

जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की बढ़ती मुश्किलों के बीच बॉलीवुड एक्टर आर माधवन उनके सपोर्ट में नजर आए. दरअसल, माधवन (R Madhavan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द राउंड कॉर्नर’ के प्रमोशन इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने जैकलिन (Jacqueline Fernandez) की चर्चा करते हुए कहा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही इस मुश्किल दौर से बाहर निकल जाएंगी. मुझे नहीं लगता है कि इससे देश की छवि पर कोई असर पड़ेगा. बल्कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे कम टैक्स रेड पडीं है. मुझे नहीं लगता इससे इंडस्ट्री पर कोई असर पड़ेगा. सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले लोग इसी इंडस्ट्री से हैं.’

जबरन वसूली :

कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द राउंड कॉर्नर’ 23 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसे प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज के तहत भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र शर्मा और विक्रांत शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. आपको बता दें,17 अगस्त 2022 को ईडी ने 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को सहयोगी के तौर पर नामित किया था. सूत्रों के अनुसार, जैकलीन को पता था कि सुकेश चंद्रशेखर एक जबरन वसूली करता था.

 

यह भी पढ़ें: लाल सिंह चढ्ढा छोड़ लोग देख रहे हैं ओरीजनल फिल्म फॉरेस्ट गंप, इंडिया में हो रही है नंबर 6 पर ट्रेंड

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.