आर माधवन ने अपने फादरहुड पर बोले मैं तो एक लल्लू फादर हूं, सिर्फ ताली बजाता और ट्वीट करता हूं

माधवन से पूछा की आप किस तरह के पिता हैं ये सवाल पूछे जाने पर आर माधवन ने हंसते हुए कहा, 'मैं तो लल्लू फादर हूं, मैं केवल ताली बजाता हूं और ट्वीट करता हूं। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने बेटे के करियर और अपने फादरहुड पर खुलकर बात की   जब आर माधवन से पूछा गया कि वह एक पिता के तौर पर अपने बेटे को किस तरह की परवरिश देना चाहते हैं तो एक्टर ने कहा, 'हर एक इंसान को यह हक है कि वो अपने बच्चों के लिए वो करे, जो सही हो।

  |     |     |     |   Updated 
आर माधवन ने अपने फादरहुड पर बोले मैं तो एक लल्लू फादर हूं, सिर्फ ताली बजाता और ट्वीट करता हूं

आर माधवन (R. Madhavan)  बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। फैंस फिल्मों में उनकी अदाकारी को बेहद पसंद करते है। आर माधवन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।  एक्टर अपनी फैमिली से बेहद प्यार करते हैं, और अक्सर पनी फैमली के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते है। उनके बेटे वेदांत के पिछले दिनों डेनिश ओपन में गोल्ड और सिल्वर मैडल जीता था, जिसके बाद उनके पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। अब एक्टर अपने बेटे की अच्छी पढ़ाई और करियर के लिए परिवार समेत दुबई शिफ्ट हो गए हैं।

आर माधवन है लल्लू फादर

हाल ही  माधवन से पूछा की आप किस तरह के पिता हैं ये सवाल पूछे जाने पर आर माधवन ने हंसते हुए कहा, ‘मैं तो लल्लू फादर हूं, मैं केवल ताली बजाता हूं और ट्वीट करता हूं।  दरअसल  एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने बेटे के करियर और अपने फादरहुड पर खुलकर बात की   जब आर माधवन से पूछा गया कि वह एक पिता के तौर पर अपने बेटे को किस तरह की परवरिश देना चाहते हैं तो

https://www.instagram.com/p/CS1IggullAP/

एक्टर ने कहा, ‘हर एक इंसान को यह हक है कि वो अपने बच्चों के लिए वो करे, जो सही हो। हम उस वक्त शिफ्ट कर गए थे, जब यहां स्वीमिंग पूल्स नहीं खुले थे। स्वीमिंग करना मुमकिन नहीं था। ग्रोथ स्पर्ट के टाइम पर एक्सरसाइज न करना या स्वीमिंग न करने का मतलब उसका करियर खत्म है. तो उस वक्त मूव करने का निर्णय लिया और शिफ्ट हुए। अभी मेरा बेटा 12वीं में है, तो वहां से उसे निकाल नहीं सकते। जब वो पास हो जाएगा, तो उसे कॉलेज तय करना है। उस वक्त हम भी सोचेंगे कि कहां शिफ्ट कर सकते हैं।’

https://www.instagram.com/p/CJN9LfwjtuD/

बच्चों पर करियर का प्रेशर डालने को लेकर कही यह बात

माधवन ने बच्चों पर करियर का प्रेशर डालने को लेकर कहा- ‘इस समय मैं मानता हूं कि किसी भी यंग उम्र में एक चीज का एक्सपर्ट होना जरूरी है। हमारे पास वो लिबर्टी थी कि हम 20 से 25 साल में अपनी पढ़ाई करें, करियर बनाएं या नौकरी ढूंढें लेकिन आजकल तो बच्चे 16 से 17 साल में ही एक्सपर्ट हो जाते हैं। लोग 20 साल की उम्र में मिलेनियर बन जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप जिसमें इंट्रेस्टेड हैं, उसपर फोकस करें। अभी उसका इंट्रेस्ट स्वीमिंग में है। अच्छा कर भी रहा है, मैं उस पर कोई दबाव नहीं डालने वाला हूं। उसे क्या करना है, वो तय करेगा।’ आर माधवन ने कहा- ‘मैं तो लल्लू फादर हूं, मैं केवल ताली बजाता हूं और ट्वीट करता हूं।

सोफिया हयात की बेतुकी हरकत से बिगड़ी हालत, बेहोश होने पर हुईं अस्पताल में एडमिट

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply