आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry : The Nambi Effect) को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। माधवन की पहली डायरेक्टर डेब्यू फिल्म की समीक्षकों के साथ साथ दिग्गज अभिनेता ने भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक चर्चा में अभिनेता सूर्या ने इस बात खुलासा किया साल 2005 में रिलीज हुई ‘गजनी’ पहले मैडी (माधवन) को ऑफर हुई थी। जिसे माधवन ने ठुकरा दिया था।
हाल ही में फिल्म ‘रॉकेट्री : द नांबी इफेक्ट’ के प्रमोशन के लिए सूर्या और माधवन ने इंस्टाग्राम लाइव किया था। इस सेशन में दोनों ने एक दूसरे की तारीफ करते हुए साउथ इंडस्ट्री में अपनी सफलता के बारे में खूब बातें की। इस दौरान सूर्या ने इस बात खुलासा किया साल 2005 में रिलीज हुई ‘गजनी’ पहले मैडी (माधवन) को ऑफर हुई थी।
आर माधवन ने कहा कि ‘मुझे ‘गजनी’ का ऑफर मिला था। इस फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई तो मैंने मुरुगादास से कहा कि सर, मुझे सेकेंड हॉफ कुछ खास नहीं लगा। मुझे लगा कि मैं इस रोल में ठीक नहीं रहूंगा, इसलिए मैंने फिल्म करने से इनकार कर दिया और इस तरह ये फिल्म आपको मिल गई।
माधवन ने आगे कहा कि जब मैंने देखा तो लगा कि ये फिल्म सही इंसान के पास गई है और आपने इसे साबित किया। ‘गजनी’ बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। मैंने देखा था कि आपने इसके लिए काफी मेहनत की थी। मुझे याद है आपने कहा था कि आपने करीब एक हफ्ते नमक नहीं खाया था।’
इस फिल्म का बॉलीवुड रीमेक साल 2008 में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। जिसमें आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म में जिया खान और आसिन भी नजर आई थीं।
प्रतीक सहजपाल ने खतरों के खिलाड़ी में किये खतरनाक स्टंट! अब बताया कि वह क्या करना चाहते हैं?
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: